जिला बार एसो. नये अध्यक्ष राजीव त्यागी बने महामंत्री बने अमित राणा 

मेरठ। मेरठ जिला बार एसोसिएशन की नई प्रबंधन समिति के चुनाव में राजीव कुमार त्यागी अध्यक्ष और अमित राणा महामंत्री चुने गए। कुल 770 अधिवक्ताओं में से 620 ने मतदान में हिस्सा लिया।

राजीव कुमार त्यागी को 406 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी शिव दत्त जोशी को 210 वोट मिले। महामंत्री पद पर अमित राणा को 451 और मनोज कुमार को 158 वोट प्राप्त हुए।अन्य पदों पर भी त्यागी पैनल का दबदबा रहा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संतोष कुमारी 413 वोट लेकर विजयी हुईं। कोषाध्यक्ष पद पर रामगोपाल शर्मा 377 वोट से जीते। संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर दिलशाद अल्वी 435 वोट लेकर विजयी रहे।चुनाव में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए चुनाव अधिकारी ने प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों की मतगणना अलग-अलग स्थानों पर करवाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष त्यागी ने कहा कि वे हाईकोर्ट बेंच के साथ युवा और वरिष्ठ अधिवक्ताओं के हितों की आवाज उठाएंगे।संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद पर आकाश कुमार शर्मा 454 वोट लेकर विजयी हुए। संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर मीनाक्षी यादव 453 वोट से जीतीं। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts