सब जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता

 क्वार्टर फाइनल में दिखा रोमांच, सेमीफाइनल में भिड़ेंगी शीर्ष टीमें

मेरठ: स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के जनरल मोहन सिंह खेल मैदान में चल रही प्रदेश स्तरीय सब जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता के छठे दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में दर्शकों को सांस रोक देने वाला रोमांच देखने को मिला।

देवीपाटन और झाँसी के बीच खेला गया पहला क्वार्टर फाइनल मैच बेहद संघर्षपूर्ण रहा। दोनों टीमों ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन देवीपाटन के खिलाड़ियों ने बेहतर तालमेल दिखाते हुए मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी। मोहम्मद मूसा ने 10वें मिनट में शानदार गोल दागकर देवीपाटन को बढ़त दिलाई। झाँसी की टीम ने बराबरी करने की पूरी कोशिश की, लेकिन देवीपाटन के मजबूत डिफेंस के आगे उनकी एक न चली। मैच के दूसरे हाफ में वसीम ने 47वें मिनट में एक और गोल करके देवीपाटन की जीत सुनिश्चित कर दी।इस मैच के मुख्य रेफरी रवि कुमार थे।

स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ बनाम कानपुर: रोमांचक मुकाबला

स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ और कानपुर के बीच खेला गया दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच भी बेहद रोमांचक रहा। कानपुर के सक्षम ने 8वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई, लेकिन लखनऊ के खिलाड़ियों ने जल्द ही वापसी करते हुए मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। उत्कर्ष रावत ने 14वें मिनट में और अनुराग सिंह ने 20वें मिनट में गोल करके लखनऊ को 2-1 की बढ़त दिला दी। कानपुर की टीम ने बराबरी करने की पूरी कोशिश की, लेकिन लखनऊ के मजबूत डिफेंस के आगे उनकी एक न चली।इस मैच के मुख्य रेफरी धीरज पटेल थे।

वाराणसी बनाम आज़मगढ़: एकतरफा मुकाबला

वाराणसी और आज़मगढ़ के बीच खेला गया तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच एकतरफा रहा। वाराणसी के खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी और आज़मगढ़ की टीम को कोई मौका नहीं दिया। मोहम्मद औशाफ अली खान ने 8वें और 42वें मिनट में दो गोल करके वाराणसी को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। अमन पाल ने 14वें मिनट, आदित्य प्रजापति ने 33वें मिनट और आदर्श ने 45वें मिनट में एक-एक गोल करके वाराणसी की जीत को और भी शानदार बना दिया।इस मैच के मुख्य रेफरी प्रदीप कुमार थे।

स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई बनाम प्रयागराज: कांटे की टक्कर

स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई और प्रयागराज के बीच खेला गया चौथा क्वार्टर फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा। दोनों टीमों ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन  प्रयागराज के आकिब सिद्दीकी ने  हाफ की सीटी बजाने से पहले 29वें मिनट में शानदार गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। सैफई की टीम ने बराबरी करने की पूरी कोशिश की, लेकिन प्रयागराज के मजबूत डिफेंस के आगे उनकी एक न चली। इस मैच के मुख्य रेफरी सन्नी कनौजिया थे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ के शिक्षा संकाय के डीन डॉ. संदीप कुमार और मेरठ फुटबॉल एसोसिएशन की उपाध्यक्ष ऋचा सिंह उपस्थित थीं।क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के बाद, सेमीफाइनल मुकाबले कल सुबह खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल देवीपाटन और वाराणसी के बीच होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ और प्रयागराज के बीच होगा। दोनों ही सेमीफाइनल मुकाबले बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts