ओवरलोड गन्ने के ट्रैक्टर ने बीएसएफ के जवान को कुचला ,मौत
मेरठ । थाना दौराला क्षेत्र के सकौती स्थित जीतपुर नगली मार्ग पर एक हादसा हो गया। जिसमें ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से मुजफ्फर नगर से मेरठ बुलेट पर आ रहे बीएसएफ के जवान की दर्दनाक मौत हाे गयी। हादसे के बाद ट्रैक्टर का चालक मौेके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर कर जांच पड़ताल आरंभ कर दी है।
मुजफ्फर निवासी शैकी बीएसएफ में तैनात है। वह बुलेट पर सवार होकर मेरठ में अपने दोस्त से मिलने के आ रहा था। उसने हेलमेट भी पहना हुआ था। जैसे ही बुलेट सकौती स्थित जीतपुर नगली मार्ग पर पहुंची तभी सामने से गन्ने से लधी ट्रैक्टर ट्राली आ गयी। ट्रेक्टर की टक्कर से उसकी बुलेट फिसल गयी । बुलेट फिलसने से उसका सिर ट्रेक्टर ट्राली के पहिए के नीचे आ गया। ट्रैक्टर ट्रॉली पर गन्ना ओवरलोड था, इससे हेलमेट के अंदर ही जवान का सिर पूरी तरह कुचल गया। लोथड़े हेलमेट में चिपक गए। मौके पर ही शैकी की मौत हो गयी। हादसे के वक्त राहगीरों ने ट्रैक्टर को रोक लिया। ट्रैक्टर ड्राइवर मौका पाकर भाग गया। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गयी । मौके पर पहुंची पुलिस को जेब से मिली आईडी के जरिए मृतक की पहचान की। इसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी। जैसे ही परिजनों ने शैंकी की मौत की खबर सुनी वहां कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन मेरठ के लिए रवाना हुए । इसी बीच पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि पीछे से गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली आई। गन्ना ट्रॉली के तीन-चार फीट बाहर लटका था। ट्रॉली पर लगभग 10 फीट ऊंचा ओवरलोड गन्ना लादा गया था।
दौराला थाना पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है। परिवार वालों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment