हाथ में झाडू व अंबेडकर की फोटो अतुल प्रधान ने विधानसभा के बाहर किया  प्रदर्शन 

 बोले सफाई भी इंसान है उन्हें भी जीने का हक है 

मेरठ। सरधना विधायक अतुल प्रधान शुक्रवार को विधान सभा के बाहर अलग नजर आए । उनके एक हाथ में झाडू तो दूसरे हाथ में डा. अबेंडकर की फोटाे थे। टी शर्ट पर सफाई कर्मी लिखा हुआ था। उन्होंने प्रदेशभर में सफाई कर्मियों के साथ की जा रही अनदेखी का विरोध किया। 

विराेध जताते हुए सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि सफाईकर्मी भी इंसान हैं, उन्हें जीने का हक है। लेकिन सरकार सफाईकर्मियों के हितों को अनदेखा कर रही है। उनको संविदा पर ही रखा जा रहा है। बता दें कि अभी 3 दिन पहले भी विधायक ने सदन में सफाई कर्मियों की नियुक्ति के मामले को उठाया था।

शुक्रवार को अतुल प्रधान सफाई कर्मियों की ड्रेस पहनकर विधानसभा पहुंचे। सदन के बाहर खड़े होकर उन्होंने विरोध जताया। नीली जींस, चमड़े के बूट, टीशर्ट, ऑरेंज जैकेट पहनकर अतुल प्रधान पहुंचे। हाथों में पीले रंग के रबड़ के ग्लव्ज थे।एक हाथ में झाडू तो दूसरे हाथ में बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर थी। विधायक ने जो टीशर्ट पहनी थी उस पर सफाईकर्मी लिखा हुआ था। सदन के बाहर खड़े होकर सफाईकर्मियों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।अतुल प्रधान ने कहा- सफाई मांगे न्याय। सरकार सफाई कर्मचारियों के साथ सिर्फ दिखावा करने का काम करती है। सफाई कर्मचारियों को नियमित करना और खाली पड़े रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मियों को स्थाई रूप से नियुक्ति दी जाए। सफाई कर्मचारियों को उनका हक मिले।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts