प्रेमी की चाहत में पति को उतारा था मौत के घाट
शादी करने से पूर्व पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी व प्रेमी को दबोचा
मेरठ। गत 23 फरवरी को जानी थाना क्षेत्र के गांव कुसेड़ी में मिले अजय उर्फ बिट्टू के शव मामले में पुलिस पर्दा उठा दिया है। अवैध सबंधों के चलते पत्नी ने प्रेमी की संग मिल कर पति को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने शादी करने से पूर्व मृतक की पत्नी व रिश्तेदार को हिरासत में ले लिया है।
गांव कुसेड़ी के जंगल में एक युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान विजयपाल के पुत्र अजय उर्फ बिट्टू के रूप में हुई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। जांच में पता चला कि अजय देहरादून में काम करता था। मेरठ में ताऊ के पोते की शादी में आया था। घरवालों का आरोप है कि बेटे अजय की इसी दौरान उसकी हत्या की गई है।प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि अजय उर्फ बिट्टू (28) की ईंट से सिर और चेहरा कूचकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने दो संदिग्धों की पहचान की है, उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए। शरीर के अन्य हिस्सों पर कोई चोट नहीं मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
मोबाइल फोन ने खोला राज
जब पुलिस ने मामले की जांच की तो मोबाइल काल डिटेल में पता चला कि अजय की पत्नी संगीता का उनके रिश्तेदार गाजियाबाद निवासी अवनीश के साथ प्रेमप्रसंग चल रहा था। अजय के रुढ़की जाने के बाद अक्सर ही अवनीश गांव आता और संगीता से मिलता था। दोनों शदी करने वाले थे। लेकिन इससे पहले अजय को रास्ते से हटाना जरूरी था।
पहले पिलाई शराब फिर दिया वारदात को अंजाम
दोनों ने मिलकर योजना बनाई। 23 फरवरी को दोनों ने अजय को पहले घर पर शराब पिलाई। इसके बाद खेत में ले जाकर ईंट मारकर हत्या कर दी। शव को बाग में ही छोड़ दिया। अवनीश और संगीता दोनों ने जुर्म कुबूल किया है। अजय की चार साल की बेटी और पांच साल का बेटा भी है।
No comments:
Post a Comment