ट्रंप व जेलेस्की के बीच वार्ता विफल
व्हाइटहाऊस में दोनो नेताओं के बीच इतिहास में पहली बार तीखी नोकझोक
राष्ट्रपति भवन से निकलते समय जेलेस्की को छोड़ने तक नहीं आए ट्रंप
वाशिगंटन,एजेंसी। शुक्रवार को वोलोडिमिर जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच शुक्रवार को व्हाइट हाउस में आप में भिड़ गये। दोनों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। दोनो राष्टपतियों के बीच वार्ता पूरी तरह विफल हो गयी। यूक्रेन के राष्ट्रपति अमेरिका से इग्लैंड के लिए रवाना हो गये है। जहां पर रविवार को यूरोपियन देशों की बैठक होनरे वाली है। सबसे रोचक बात यह रहे जिस समय यूक्रनी राष्टपति व्हाट हाऊस से निकल रहे थे। उस समय अेमेरिका के राष्ट्रपति उन्हें छोड़ने तक नहीं आए।
वार्ता के लिए अमेरिका पहुंचे यूक्रेन के राष्टपति की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से प्रेस वार्ता के दौरान तीखी नोकझोंक हुई ।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीधे तौर पर टीवी कैमरों के सामने जेलेंस्की को डांटा और कहा कि वह युद्ध हार रहे हैं. ट्रंप ने कहा, आपके हाथ में कोई कार्ड नहीं है।उन्होंने कहा कि आप हमारा अनादर कर रहे हैं। हम तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं, आपको इसके साथ खेलने का कोई अधिकार नहीं है। आपको आभारी होना चाहिए। इस तरह से काम करना बहुत मुश्किल होगा।ओवल ऑफिस में बैठे हुए ट्रंप ने जेलेंस्की को फटकार लगाई और उन्हें ज्यादा “आभारी” होने के लिए कहा और कहा, “आप यह तय करने की स्थिति में नहीं हैं कि हम क्या महसूस करने जा रहे हैं?”उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति से कहा कि या तो वे रूस के साथ “समझौता करें” “या फिर हम बाहर हो जाएंगे। उसी समय पास में बैठे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी जेलेंस्की पर हमला किया, उन्हें अमेरिकी मीडिया के सामने ओवल ऑफिस में ट्रंप से बहस करने के लिए “अपमानजनक” कहा. वेंस ने जेलेंस्की से पूछा- “क्या आपने एक बार भी ‘धन्यवाद’ कहा है?” जेलेंस्की ने बोलने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बीच में ही रोक दिया गया।यह झड़प तब हुई जब ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को रूस के साथ युद्धविराम में “समझौता” करना होगा, जिसने तीन साल पहले अपने पड़ोसी पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण किया था।ट्रंप ने कहा, “आप बिना समझौते के कोई सौदा नहीं कर सकते। इसलिए निश्चित रूप से उन्हें कुछ समझौते करने होंगे, लेकिन उम्मीद है कि वे उतने बड़े नहीं होंगे जितना कुछ लोग सोचते हैं.”
जेलेंस्की ने कहा कि “हमारे क्षेत्र में एक हत्यारे के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए.” उन्होंने कहा, “पागल रूसियों ने यूक्रेनी बच्चों को निर्वासित किया और उनके देश पर अपने तीन साल के आक्रमण के दौरान युद्ध अपराध किए. ट्रंप ने ने जवाब में वह “बिल्कुल भी आभारी नहीं” और “अच्छा” नहीं है।ट्रंप ने कहा, “आप लाखों लोगों के जीवन के साथ जुआ खेल रहे हैं आप तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेल रहे हैं, और आप जो कर रहे हैं वह देश के लिए बहुत अपमानजनक है । व्हाट हाऊस से निकलते समय यूक्रनी राष्ट्रपति को छोड़ने के लिए कोई नहीं आया।
No comments:
Post a Comment