बच्चों की तरह पौधे की देखभाल करोगे तो बनेगा अच्छा वृक्ष - टीवी एक्टेर तन्नाज ईरानी
जे पी अकेडमी में अडॉप्ट ए प्लांट का आयोजन
मेरठ। मवाना रोड़ जे पी अकाडमी में सोमवार को एक विशेष कार्यक्रम अडॉप्ट ए प्लांट का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि टीवी एक्ट्रेस तन्नाज ईरानी एवं किश्वर मर्चेंट रहीं । जिनका स्वागत स्कूल के सेक्रेटरी अनुराग अग्रवाल एवं इशिता अग्रवाल और जॉइंट सेक्रेटरी विशाल अग्रवाल एवं नूपुर अग्रवाल ने किया ।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र एवं छात्राओं को पर्यावरण के सरक्षण हेतु जागरूक करना है और उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाने को प्रेरित करना है। सभी छात्र एवं छात्राओं ने दोनों अभिनेत्रीओं से अपने सुलभ मन के सवाल भी पूछे जिसके दोनों अभिनेत्रीओं ने सुंदर जवाब दिए ।दोनों अभिनेत्रीओं ने स्कूल के सभी छात्रों को एक एक पौधा भेंट किया तथा उनको उसकी अच्छे से देखभाल करने का संकल्प भी लिया ।कार्यक्रम के अंत में स्कूल के डायरेक्टर कर्नल रणबीर सिंह जाखड़ एवं प्रिंसिपल संजीव शर्मा ने सम्मानित अतिथियों का बच्चों को पर्यावरण के सरक्षण हेतु प्रेरित करने का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्पित, उमेश कुमार, विक्रांत एवं सुषमा शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
मीडिया से बात करते हुए टीवी एक्टर तन्नाज ईरानी एवं किश्वर मर्चेंट ने संयुक्त रूप से कहा उन्हें मेरठ में आने का दूसरा अवसर मिला है।मेरठ काफी बदल गया है। अडाप्ट ए प्लांट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक नवजात की बच्चे की देखभाल करने पर वह तंदरूस्त होती है। ठीक उसी प्रकार एक पौधा का भी उदाहरण ठीक उसी तरह से है। अगर हम एक पौधा गोद लेकर उसकी अच्छी प्रकार से देखभाल करेंगे तो वह एक अच्छा वृक्ष बन जाएगा। उन्होेंने कहा आज पेडों के कटान से वातावरण में काफी बदलाव हो गया है। शहरों में कंक्रीट के जंगल बन गये है। आवश्यकता है हम पर्यावरण के प्रति जागरूक होने की है।व्
No comments:
Post a Comment