कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुईं बोर्ड परीक्षाएं

कई परीक्षा केंद्रों में बच्चों का किया गया स्वागत
लखनऊ (एजेंसी)।यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गईं। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में यह परीक्षाएं शुरू हो गईं। पहले दिन पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी का पेपर शुरू हुआ। सुबह साढ़े आठ बजे से यह परीक्षा शुरू हुई। दोपहर दो बजे से होने वाली परीक्षा में भी मुख्य रूप से इंटर का हिंदी का पेपर होगा।
प्रदेश में कहीं से भी अभी तक नकल करने या किसी भी प्रकार की व्यवस्था से जुड़ी खबर नहीं आई। परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि हाईस्कूल में आया पेपर आसान था। कठिन प्रश्न नहीं पूछे गए। प्रश्नों को घुमा-फिराकर पूछने के बजाय उन्हें सीधे और सरल तरीके से पूछा गया।
दूसरी पाली की परीक्षा में इंटरमीडिएट का इम्तहान होना है। दूसरी पाली में भी हिंदी का पेपर होना है। पहली पाली के बाद सघन सुरक्षा के बीच कॉपियों की सीलिंग और पैकिंग की गई। इस दौरान शिक्षा के साथ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
सोमवार सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 7:30 बजे से ही छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे। 8:30 बजे तक परीक्षा केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लग गईं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रवेश द्वार पर शिक्षकों द्वारा गहन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर जाने दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित कर दिया गया है। परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है। सचल दल भी लगातार केंद्रों पर नजर बनाए हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts