दुकान पर ताला लगाने से व्यापारी ने दी आत्मदाह की धमकी
मेरठ।मवाना के गणेशपुर गांव में एक दुकानदार को दुकान से बेदखल करने व दुकान पर धर्मशाला प्रबंधन द्वारा दुकान पर ताला लगाने पर आत्मदाह की धमकी दी है। दुकानदार ने भाकियू भानू के जिला अध्यक्ष पुनीत त्यागी को ज्ञापन सौंपा है।
गणेशपुर निवासी व्यापारी मुकेश त्यागी 20 वर्षों से धर्मशाला परिसर में इनवर्टर बैटरी की दुकान चला रहे थे । धर्मशाला प्रबंध कमेटी ने मुकेश त्यागी को जबरन बेदखल कर दिया गया है। धर्मशाला प्रबंधन द्वारा उनकी दुकान पर ताला लगा दिए जाने से आक्रोशित होकर व्यापारी ने आत्मदाह की धमकी दी है।
भारत किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष पुनीत त्यागी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए साधना तहसील में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि मुकेश त्यागी, जो परमानंद के पुत्र हैं, पिछले दो दशकों से धर्मशाला में अपनी आजीविका चला रहे थे। अचानक कुछ लोगों द्वारा उनकी दुकान को खाली करवाकर ताला लगा दिया गया, जो उनके रोजगार पर सीधा प्रहार है।
किसान यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही दुकान का ताला नहीं खोला गया और व्यापारी को न्याय नहीं मिला, तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने प्रशासन से मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है, ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
No comments:
Post a Comment