चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को दिखाया बाहर का रास्ता
जादरान-ओमरजाई ने अफगानिस्तान के लिए किया उलटफेर
सेमीफाइनल की उम्मीद को रखा जिंदा
लाहौर ,एजेंसी। बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक के सबसे रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इब्राहिम जादरान (177) के शानदार शतक और अज्मतुल्लाह ओमरजाई (41 रन और 5 विकेट) के हैरतअंगेज ऑल-राउंड प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में सिर्फ 8 रन के करीबी अंतर से हरा दिया।
इंग्लैंड पर जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। वहीं एक बार फिर इंग्लैंड का चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया।इंग्लैंड को पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी। लगातार 2 हार के साथ जॉस बटलर की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है, साथ ही वर्ल्ड कप 2023 के बाद अफगानिस्तान ने फिर से इंग्लैंड को दूसरी बार शिकस्त दी है।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों की शुरुआत खराब रही थी और फिर दो बल्लेबाजों के शतक से उनकी वापसी हुई। पहले अफगानिस्तान की ओर से ये काम युवा ओपनर इब्राहिम जादरान ने किया। जादरान ने चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के लिए पहला शतक जमाया और फिर इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 177 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड के लिए उसके दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने मोर्चा संभाला और करीब 6 साल लंबे इंतजार के बाद वनडे क्रिकेट में शतक जमाकर टीम की वापसी कराई। मगर बाजी अफगानिस्तान ने ही मारी।
अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही थी और 9वें ओवर तक ही टीम ने अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। ये तीनों विकेट स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने ही झटके थे और अफगानिस्तान को मुश्किल में डाल दिया था। मगर यहां से इंग्लैंड की बॉलिंग का वही हाल हुआ, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था. इब्राहिम जादरान ने कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी (40) और अज्मतुल्लाह ओमरजाई (41) के साथ मिलकर टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया। यहीं पर जादरान ने वनडे करियर का छठा शतक पूरा किया और फिर मोहम्मद नबी (40) के साथ मिलकर सिर्फ 55 गेंदों में 111 रन की विस्फोटक साझेदारी कर टीम को 325 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
रूट पर भारी ओमरजाई की गेंदबाजी
जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत भी बुरी ही रही और उसने 30 रन तक ही 2 विकेट गंवा दिए थे।यहां से जो रूट की क्रीज पर एंट्री हुई और उन्होंने सबसे पहले ओपनर बेन डकेट (38) के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की और फिर कप्तान जॉस बटलर के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य की ओर ले गए। डकेट और बटलर अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए, जबकि हैरी ब्रूक भी यही गलती कर बैठे. रूट ने हालांकि करीब 6 साल बाद वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया। रूट (120) जब तक क्रीज पर थे, इंग्लैंड की उम्मीदें बरकरार थीं लेकिन ओमरजाई (5/58) ने पहले रूट और फिर जेमी ओवरटन (32) के विकेट लेकर इंग्लैंड को हार की ओर धकेल दिया था। फिर आखिरी ओवर में ओमरजाई ने आदिल रशीद का विकेट लेकर पारी और मैच को खत्म किया।
No comments:
Post a Comment