दादा की इच्छा पूरी करने के लिए हेलिकाप्टर में लाया दुल्हन
ग्रामीणों ने फूल बरसाकर किया स्वागत
मेरठ।बुधवार को एक युवक हेलीकॉप्टर से दुल्हन घर लेकर लाया। दुल्हन के पहुंचते ही गांव में देखने के लिए भीड़ लग गई। लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। परिजनों ने बताया कि युवक के दादा की इच्छा थी कि बहू हेलीकॉप्टर से विदा होकर आए। उनकी मौत हो चुकी है। उनके सपने को पूरा करने के लिए घरवालों ने ऐसा किया। इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में है।
काजमाबाद गून गांव में चौधरी दिलावर सिंह का परिवार रहता है। वह दो बार के प्रधान रहे हैं। एक बार उनकी पत्नी राजकुमारी प्रधान रहीं। उनका पूरा परिवार खेती करता है। चाचा पुष्पेंद्र सिंह ने बताया- 25 फरवरी को उनके भतीजे प्रशांत की शादी थी। परिवार के लोग बारात लेकर हापुड़ के लुखराड़ा गांव गए थे। शिवानी के साथ रीति रिवाज से प्रशांत की शादी हुई। परिजन के अनुसार- प्रशांत के दादा चौधरी दिलावर सिंह का सपना था कि पोते की दुल्हन हेलीकॉप्टर से घर आए। लेकिन कुछ साल पहले उनका निधन हो गया। परिवार ने दिलावर सिंह के सपने को पूरा करने के लिए हेलीकॉप्टर किराए पर लेने का मन बनाया। उसके बाद हेलीकाप्टर किराए पर बुक किया।
प्रशांत के पिता ने बताया- हेलीकॉप्टर बुक करने के बाद मेरठ और हापुड़ प्रशासन से अनुमति लेने के लिए संपर्क किया। 25 फरवरी की रात 11 बजे मेरठ प्रशासन ने परमिशन दी। फायर समेत अन्य विभागों से एनओसी लेने में 70 हजार रुपये की फीस जमा करनी पड़ी।
फूल बरसाकर किया स्वागत
गांव में जब हेलीकॉप्टर से उतरा तो गांव के लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। प्रशांत के रिश्तेदार जयराज सिंह एडवोकेट ने बताया कि दिलावर सिंह बेहद शौक से जीवन बीताने वाले व्यक्ति थे। 1970 में वे गांव में सबसे पहले ट्रैक्टर लेकर आए थे और बुलेट पर सवारी किया करते थे। उनका यह सपना आज उनके परिवार ने पूरा किया, जिससे पूरे परिवार के लोग खुश है।
हेलीकॉप्टर में दुल्हन के साथ प्रशांत की दादी राजकुमारी (75) भी आईं। दादी ने कहा कि बेटों ने अपने पिता का सपना पूरा किया। उन्हें इस बात की बहुत ही अधिक खुशी है।
No comments:
Post a Comment