लूट की घटना छिपाने वाला चौकी प्रभारी सस्पेंड
पिस्टल खोने वाले सिपाही पर भी गिरी गाज
मेरठ। लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर एक्शन जारी है। शनिवार को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने समर गार्डन चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सौरभ तिवारी और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया।दोनों ने अपने काम में लापरवाही बरती, इतना ही नहीं बड़ी घटनाओं को अफसरों से छिपाए रखा। इसके चलते दोनों पर गाज गिरी है।
लिसाड़ी गेट थाने की समर गार्डन चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक सौरभ तिवारी को सस्पेंड किया गया है। चौकी प्रभारी ने 27 जनवरी की रात नूरनगर अंडरपास में हुई 11.50 लाख की लूट की घटना को छिपाए रखा। यहां अंडरपास में खड़े 10-12 अज्ञात बदमाशों ने एक आदमी से मारपीट की थी।पीड़ित के अस्पताल में भर्ती होने की बात को अफसरों को नहीं बताया। इतना ही नहीं लूट की वारदात की जानकारी भी तुरंत वरिष्ठ अफसरों को नहीं दी। काम में पूरी लापरवाही बरती गई। इसके चलते सस्पेंड किया गया है।
पुलिस लाइन में तैनात सिपाही नीरज कुमार जो इस वक्त सुरक्षा ड्यूटी में तैनात है। नीरज के स्वयं के नाम से जारी सरकारी पिस्टल गुम हो गई है। सरकारी पिस्टल मय कारतूस के बिना खोस्टा और सेफ्टी डोरी के सिपाही ने बांयी में कमर लगाई।इसके कारण पिस्टल 30 जनवरी को गुम हो गई। इस पूरे मामले में भावनपुर थाने में मुकदमा लिखा गया है। वहीं सिपाही द्वारा पिस्टल के रखरखाव में लापरवाही बरतने पर उसे सस्पेँड किया गया है।
No comments:
Post a Comment