फिट जी कोचिंग सैंटर बंद होने से सैकड़ो छात्रों का भविष्य दांव पर लगा
कोचिग मे पढ्ने वाले छात्रों के परिजन हो रहे परेशान मेरठ
मेरठ । शहर में FIIT-JEE कोचिंग सेंटर के अचानक बंद होने से सैकड़ों छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया है। अभिभावकों ने बताया कि उन्होंने एक से चार साल तक के कोर्स की एडवांस फीस जमा कर दी थी, लेकिन अब सेंटर बिना किसी सूचना के बंद कर दिया गया है।
नोएडा और गाजियाबाद में इसी मामले में प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है, लेकिन मेरठ में केवल जांच के नाम पर मामला लटका हुआ है। सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार के कार्यालय पहुंचे अभिभावकों को यह देखकर आश्चर्य हुआ कि संस्था का वकील पहले से ही वहां मौजूद था, जबकि प्रशासनिक जांच अभी पूरी भी नहीं हुई है।परेशान अभिभावकों का कहना है कि सेंटर के टीचर्स उन्हें आकाश इंस्टिट्यूट में बच्चों को भेजने की सलाह दे रहे हैं। इसका मतलब है कि जिन अभिभावकों ने पहले ही FIIT-JEE में भारी-भरकम फीस जमा करा दी है, उन्हें अब दोबारा आकाश में फीस जमा करनी होगी। एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट और सिविल लाइन सीओ को सौंपी है।अभिभावकों की चिंता बढ़ती जा रही है क्योंकि कुछ छात्रों के एग्जाम नजदीक हैं और न तो सेंटर खुलने की कोई जानकारी है और न ही संस्था संचालकों का कोई पता है। वे लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं और चाहते हैं कि मेरठ में भी अन्य शहरों की तरह प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
No comments:
Post a Comment