संसद में प्रधानमंत्री ने किया रैपिड रेल का जिक्र  
 बोले, यही इंफ्रास्ट्रक्चर देश के प्रमुख शहरों तक पहुंचना चाहिए 

मेरठ। आने वाले समय में देश के कई प्रमुख शहरों में आपको रैपिड ट्रेन दौड़ती दिखे तो कोई आश्चर्य मत कीजिए। जी हां ये ट्रेन अब  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल हो चुकी है। लगातार रैपिड का दायरा बढ़ता दिखाई दे रहा है। 
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार मंगलवार को संसद के बजट सत्र के दौरान रैपिड ट्रेन में अपनी यात्रा के अनुभव साझा किए और इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर कनेक्टिविटी तक की बात कही, उससे कहीं न कहीं यह संकेत  जरूर मिलते हैं कि भविष्य में यह ट्रेन देश की यातायात व्यवस्था में क्रांति लाएगी।  इसका अक्स मंगलवार को संसद में देखा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में अपने भाषण के दौरान जब इंफ्रास्ट्रक्चर और  कनेक्टिविटी की बात कही तो उन्होंने रैपिड रेल का उदाहरण दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के लिए काम करना होगा और चुनौतियों को अवसर कि रूप में लेना होगा। उन्होंने कहा कि चुनौतियां अवसरों का प्रसार करती हैं। रैपिड ट्रेन की ओर इशारा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां पर कनेक्टिविटी बढ़ती है वहीं  संभावनाएं भी बढ़ती हैं। अपने भाषण में उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली पहली नमो रेल में उन्हें यात्रा का अवसर मिला। प्रधानमंत्री के अनुसार ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर और ऐसी कनेक्टिविटी भारत के सभी प्रमुख शहरों में पहुंचे, इस पर काम होना चाहिए। रैपिड रेल को  लेकर प्रधानमंत्री की जिज्ञासा देश में रेल क्रांति की ओर साफ इशारा कहीं है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली मेरठ कॉरिडोर के बाद कई दूसरे कॉरिडोर पर भी मंथन चल रहा है। रैपिड रेल परियोजनाओं में जिस प्रकार प्रधानमंत्री स्वयं दिलचस्पी ले रहे हैं, उससे कहीं न कहीं यह उम्मीद जगती है कि देश में रैपिड ट्रेन जैसी परियोजनाओं के विस्तार के लिए सरकार काम करती रहेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts