एडीजी डीके ठाकुर की माता पंचतत्व में विलीन
ब्रजघाट में बुधवार सुबह हुआ अंतिम संस्कार
मेरठ।मेरठ जोन के एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर की मां अनुराधा देवी का अंतिम संस्कार बृजघाट में बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे किया गया। एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने मुख्गानि दी। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में गणमान्य शामिल रहे।
1994 बैच के आइपीएस ध्रुवकांत ठाकुर मेरठ जोन के एडीजी हैं। मूलरूप से बिहार के माड़ीपुर के रहने वाले हैं। उनकी मां 82 वर्षीय अनुराधा देवी कई दिन से बीमार थीं। उन्हें जसवंत राय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। मंगलवार शाम साढ़े छह बजे उनका निधन हो गया था। वे 82 वर्ष की थीं। बुधवार को हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर स्थित बृजघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार, एसपी हापुड़ ज्ञानंजय सिंह, एसपी ट्रैफिक मेरठ राघवेंद्र मिश्रा, जसवंतराय अस्पताल के वरिष्ठ निदेशक डॉ. राजीव अग्रवाल, संजय गुप्ता समेत बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment