ईमानदारी का डिलीवरी बॉय को मिला इनाम 

 एसएसपी ने 11 हजार रूपये देकर किया सम्मानित 

मेरठ। सड़क हादसे में पुलिस कर्मी की गायब हुई पिस्टल को कप्तान को वापस लौटाने वाले जोमैटों के डिलीवरी बॉय श्रृंग यादव को उसकी इमानदारी का इनाम मिल गया है। एसएसपी विपिन टाडा ने अपने कार्यालय में डिलीवरी बॉय को बतौर 11 हजार रूपये का इनाम देकर सम्मानित किया। कप्तान ने डिलीवरी बॉय दिखाई इमानदारी को सराहा। 

 बता देे गत मेरठ पुलिस में तैनात सिपाही नीरज 30 जनवरी की रात ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहे थे, जब अचानक उनकी बाइक किसी जानवर से टकरा गई और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गए। घायल नीरज को नजदीकी IIMT लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया।जब नीरज को होश आया, तो उन्होंने पाया कि उनकी सरकारी पिस्टल और कारतूस गायब थे। अगले दिन 31 जनवरी को पूरी पुलिस टीम पिस्टल की तलाश में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने घोषणा की कि जो भी पिस्टल खोजकर लाएगा, उसे 11 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। साथ ही, सिपाही नीरज को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया।

4 फरवरी की दोपहर, जोमैटो डिलीवरी बॉय श्रृंग यादव एसएसपी कार्यालय पहुंचे और कहा, “सर, यह पिस्टल मुझे सड़क पर मिली थी, इसे ले लीजिए।” जांच के बाद पुष्टि हुई कि यह वही सरकारी पिस्टल थी, जो सिपाही नीरज की थी। जोमैटो के डिलीवरी बॉय को एसएसपी विपिन टाडा ने सम्मानित किया है। दरअसल डिलीवरी बॉय ने बिना लालच किए हुए पुलिस की खोई हुई पिस्टल वापस लाकर पुलिसकर्मियों को सौंपी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts