लिंक रोड जोड़ने वाली योजना वाली सड़क का एम एल ए किया निरीक्षण 

क्षेत्र वासियों को दिया जल्दी निजात दिलाने का वादा 

मेरठ ।बागपत रोड को रेलवे रोड से जोड़ने वाली योजना लिंक रोड की कार्य प्रगति का मेरठ कैंट विधायक  अमित अग्रवाल  ने नगर निगम के अधिकारियों एवं मेरठ शहर विधानसभा से प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा  के साथ कार्य की गुणवत्ता तथा प्रगति का  निरीक्षण किया।

मेरठ शहर विधानसभा के रेलवे रोड स्थित मकबरा डिग्गी नाले से क्षेत्रवासियो रौनक पुरा, रेलवे रोड, प्रेमपुरी, शांति रोड तथा कनोहर लाल इंटर कॉलेज को हो रही नाला ब्लॉक और जल भराव की समस्या से निजात दिलाने हेतु  मेरठ कैंट विधायक  अमित अग्रवाल ने नगर निगम के अधिकारियों एवं मेरठ शहर विधानसभा से प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा  के साथ स्थलीय निरीक्षण किया और क्षेत्रवासियो को जल्द इस समस्या से समाधान हेतु विश्वास दिलाया।

इस दौरान साथ में नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, चीफ इंजीनियर प्रमोद कुमार, एक्स ईएन अमित शर्मा, नगर स्वास्थ अधिकारी हरपाल सिंह मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा विक्रम शर्मा, गोला शर्मा, अभिषेक जैन सहित अन्य कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

इस दौरान साथ में नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, चीफ इंजीनियर प्रमोद कुमार, एक्स ईएन अमित शर्मा, नगर स्वास्थ अधिकारी हरपाल सिंह मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा विक्रम शर्मा, गोला शर्मा, अभिषेक जैन सहित कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts