बिना हेलमेट पहनने वालों का पेट्रोप पंप संचालकों ने ढूंढा जुगाड़ 

हेलमेट पहनाकर पंप कर्मी से बाइक सवारों की बाइक में डाल रहे  पेट्रोल 

 मेरठ। प्रदेश में हादसों को रोकने के  लिए योगी सरकार के हेलमेट नहीं पेट्रोल नहीं के आदेश धरातल पर दिखाई देते नजर आ रहे है। सड़क सुरक्षा के तहत पंप संचालकों ने थोडी सी सख्ती दिखाई लेकिन पेट्रोल की सेल पर कोई प्रभाव न पडे़ लिहाजा उन्होनें पंपों पर हेलमेट रखने आरंभ कर दिए है। पंप कर्मी ऐसे बाइक सवारों को पहले हेलमेट पहनाकर फिर उन्हें पंप दे रहे है। 

आदेश की हकीकत जानने के लिए ग्राउंड रिपोर्ट की गयी। जिसमें देखा गया के सड़क पर दो पहिया वाहन चलाते समय अधिकतर वाहन चालक बिना हेलमेट के नजर आए। इसके युवा से लेकर बुजुर्ग तक नजर आए। पंपो का  भौतिक निरीक्षण करने पर देखा गया पंप पेट्रेाल लेने वाले अधिकतर बिना हेलमेट के नजर आए। पंप पर तैनात कर्मचारी कही कैमरें में कैद न हो जाए इस पर वह स्वंय दुपहिया वाहन चालक को पहले हेलमेट पहनने के लिए दिए उसके बाद भी उन्हें पेट्रोल देते हुए नजर आए। ऐसी स्थित ईव्ज चौराहा स्थित इंडियन ऑयल के पंप , गढ़ रोड पर भारत पैट्राेलियम पंप , तेज गढ़ी स्थित इंडियन ऑयल पंप व कुटी स्थित पंप स्थिति देखने को मिली । जब हमने पंप पर तैनात कर्मचारियों से जानकारी देने का प्रयास किया तो उनका कहना था। सरकार ने जो आदेश दिया है। अधिकतर दुपहिया वाहन चालक उनका पालन नहीं कर रहे है। क्योंकि हमे तो पंप पर तेल बेचना है। उसी के आधार पर उनको वेतन मिलेगा । इस कारण ऐसे वाहन चालक जो पंप पर बिना हेलमेट के पंप पर पेट्रोल डलवाने के लिए आ रहे है। उनको बकायदा पहले हेलमेट पहना रहे है। उसके बाद ही उन्हें पेट्रोल दिया जा रहा है। ग्राहक हेलमेट पहने या न पहने यह उनकी जिम्मेदारी है। कुछ पेट्रोल पंप तैनात कर्मियों ने कहा बकायदा माइक पर एनाउंसमेट कर दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने का प्रसारण किया जा रहा है। हर चौराहे पर ट्रैफिक विभाग की ओर से हेलमेट पहनने से होने वाले फायदे व हेलमेट न पहनने से होने वाले नुकसान के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts