फैमिली ब्लूम कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ।श्री चैतन्य टैक्नो स्कूल मेरठ ब्रान्च में 'स्मार्ट लिविंग. प्रोग्राम' के अन्तर्गत "फैमिली ब्लूम "विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी अभिभावकों को तिलक लगाकर चरण स्पर्श कर व पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। तत्पश्चात बच्चो ने वर्तमान समय की पारिवारिक जीवन की स्थितियों को लघु नाटिका द्वारा बडे ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया । अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चो ने अभिभावकों को स्वनिर्मित फोटोफ्रेम ,ग्रीटिंग कार्ड देकर व चरणस्पर्श कर उन्हें सम्मानित करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया ।
बच्चों ने अनेक कविताएं व भाषण द्वारा अपने भाव प्रस्तुत किए। बच्चो ने शिक्षको को भी अभिभावक का स्थान देकर अपने भाव प्रकट किए।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों मे भारतीय संस्कृति के अनुरूप संस्कार के बीज रोपित करने का प्रयास करना व परिवार के महत्व को प्रदर्शित करना रहा ।
बच्चो को उनके द्वारा की गई गतिविधियों के प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सुलोचना रानी, पी. यू. कॉलेज इंचार्ज प्रतिभा गंगवार, विजया सिंह, एकेडमिक डीन अंकित अरोरा एवं शिक्षकगण नीता शर्मा, श्वेता शर्मा , शालिनी त्यागी ,नीतू, कनिका, ज्योति, संध्या, गौरव उपाध्याय, जयवीर सिंह आदि का विशेष योगदान रहा ।प्रधानाचार्या ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया।
No comments:
Post a Comment