परतापुर क्षेत्र में गरजा मेडा का बुलडोजर
चार अवैध कालोनियों के निर्माण को किया ध्वस्त
मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण का अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान बादस्तूर जारी है। गुरूवार को मेडा की टीम ने परतापुर क्षेत्र में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाते हुए उन्हें ध्वस्त किया।
मेडा की टीम मोहिददीपुर रेलवे स्टेशन के पास अर्पित एन्कलेव के पास पहुंची। जहां बिना नक्शे के दस हजार वर्ग मीटर में अवैध कॉलाेनी काटी जा रही है। टीम ने वहां बन रहे सड़क बाउंडीवाल व बिजली के खंबो को ध्वस्त किया। टीम ने भूडबराल 6 हजार वर्ग मीटर में मुकेश पंवार द्वारा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया। वही अमीन नगर में अमित सिंघल व अरविंद गुप्ता द्वारा छह हजार वर्ग गज मे विकसित की जा रही अवैध कॉलाेनी की ध्स्तीकरण किया। वही बिजली बंबा बाईपास स्थति पैरामांउट के सामने से मेडा की टीम ने सड़क पर किया अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान थाना परतापुर पुलिस व लिसाडी गेट पुलिस मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment