दिल्ली विधान चुनाव सर्वे में बीजेपी को बढ़त का दावा

 दो सर्वे में मिल रहा आम आदमी पार्टी को पूर्ण  बहुमत का इशारा 

नयी दिल्ली्,एजेंसी  । बुधवार को दिल्ली में सत्तर सीटों पर शांति पूर्वक चुनाव हो गया।  दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद अब एग्जिट पोल के अनुमान भी सामने आ गए हैं। अधिकतर सर्वे में बीजेपी को बढ़त मिलने का दावा किया जा रहा है, लेकिन दो ऐसे भी सर्वे हैं जो आम आदमी पार्टी की वापसी की ओर इशारा कर रहे हैं। अब क्या सही है क्या गलत इसका पता आगामी 8 फरवरी को वोटों की गिनती के बाद ही पता चल पाएंगा। 

विधान चुनाव को लेकर किए गए अलग-अलग सर्वे में अलग- अलग दावे किए गए हैं। कुछ सर्वे ऐसे भी हैं जिसमें बीजेपी को पूर्ण बहुमत का अनुमान जताया गया है। अलग-अलग एजेंसियों की ओर से किए गए सर्वे में दो ऐसे हैं जिसमें आम आदमी पार्टी को बहुमत दिखाया गया है। इसमें पहला WeePreside का है जबकि दूसरा Mind Brink का है।

WeePreside का सर्वे!

सबसे पहले WeePreside के सर्वे की बात करें तो इसमें आम आदमी पार्टी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 46-52 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं, बीजेपी के खाते में 18 से 23 सीटें जाने का अनुमान है। कांग्रेस को जीरो से 1 सीटें मिल सकती हैं। दिल्ली में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत पड़ती है। ऐसी स्थिति में अगर इस सर्वे का अनुमान सही हुआ तो राजधानी में एक बार फिर से आप की वापसी हो सकती है।

 Mind Brink का सर्वे!

 Mind Brink की बात करें तो इसमें आम आदमी पार्टी को 44-49 सीट मिलने के अनुमान लगाया गया है। इतनी सीट मिलने का मतलब है कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली में फिर से वापस हो सकती है। वहीं, बीजेपी को 21-25 और कांग्रेस को जीरो से 1 सीट मिलने का अनुमान है। इस तरह से देखें तो इस सर्वे में भी आम आदमी पार्टी की फिर से सत्ता में वापसी के संकेत मिले हैं।

Matrize का सर्वे में भी AAP को राहत

एक सर्वे और जिसमें आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत तो नहीं लेकिन उसके काफी करीब नजर आ रही है। यह सर्वे Matrize की ओर से किया गया है। इस सर्वे में दिल्ली की 70 सीटों में से आम आदमी पार्टी के हिस्से 32-37 सीट जाने का अनुमान लगाया गया है। दूसरी ओर से बीजेपी को 35 से 40 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, कांग्रेस को इस सर्वे में भी जीरो से 01 सीट मिलने का अनुमान है।

70 सीटों पर 58 प्रतिशत की  वोटिंग 

दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. अभी तक के आए आंकड़ों में करीब 58 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। हालांकि, मतदान से जुड़े फाइनल आंकड़े अभी आने बाकी है। इस बार के चुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है, लेकिन जिस तरह से सर्वे के आंकड़े सामने आए हैं उसमें लड़ाई केवल आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच में ही है। हालांकि, चुनाव में कौन बाजी मारेगा और किसकी हार होगी इसका पता तो 8 फरवरी को ही चलेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts