अखिलेश ने लोकसभा में उठाया महाकुंभ भगदड़ का मुद्दा- योगी सरकार को घेरा, कर दी इस्तीफे की पेशकश
नई दिल्ली (एजेंसी)।समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा में महाकुंभ में हुई भगदड़ और उसमें मारे गए लोगों के आंकड़े जारी करने को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि न्यूज चैनल से मुझे पता चला कि महाकुंभ में 100 करोड़ लोगों के आने का इंतजाम किया गया था। अखिलेश ने पूछा, तो यह हादसा कैसे हो गया? उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कहा कि अगर यह बात गलत है तो मैं रिजाइन आपको देना चाहता हूं।
उन्होंने आगे कहा कि कुंभ का आयोजन कोई पहली बार नहीं हुआ है। समय समय पर जिसकी भी सरकारें रही हैं, इसका आयोजन करती रही हैं। उन्होंने महाकुंभ में जान गंवाने वालों के लिए दो मिनट का मौन रखे जाने की मांग करते हुए कहा कि हादसे के दिन शाही स्नान वक्त पर नहीं हो पाया। शाही स्नान का मुहूर्त होता है। ये सनातन परंपरा रही है, यह परंपरा उस दिन टूटी है।
उन्होंने कहा, “खोया-पाया केंद्र सहायता प्रदान करने में विफल रहे।” यादव ने भगदड़ में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखने की भी मांग की। उन्होंने भगदड़ पर सर्वदलीय बैठक की भी मांग की। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि सरकार मृतकों की संख्या छिपा रही है।
बड़े आरोप लगाते हुए यादव ने कहा कि सरकार ने सबूत मिटाने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि लोग तीर्थयात्रा के लिए महाकुंभ में पहुंचे, लेकिन अपने प्रियजनों के शवों के साथ लौट आए। इस बीच, सरकार ने हताहतों के बाद पुष्प वर्षा की।
कुंभ की सुरक्षा सेना को सौंपी जाए
उन्होंने महाकुंभ की सुरक्षा सेना को सौंपने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि ‘डबल इंजन’ (भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार) आपस में टकरा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment