अयोध्या में दुष्कर्म और हत्या मामले में सपा का कलेक्ट्रेट विरोध

 पर प्रदर्शन

पीड़ित परिवार को 1 करोड़ मुआवजे और नौकरी की मांग

मेरठ।समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अयोध्या के मिल्कीपुर में हुई दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी और राष्ट्रीय सचिव अंकित शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कमिश्नरी पार्क में एकत्रित हुए।

कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी का झंडा और बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर लेकर कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया। प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधी बेलगाम हैं और बहन-बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।

राष्ट्रीय सचिव अंकित शर्मा ने कहा कि मिल्कीपुर में युवती के साथ हुई घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने मांग की कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा तथा एक सरकारी नौकरी दी जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर लगाम नहीं लगी तो पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी। फिलहाल कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगें रखी हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts