खाना खाकर लौट रहे छात्रों को बदमाशों ने लूटा
मेरठ। थाना जानी क्षेत्र के बागपत बाईपास चौपले पर डिनर करने आए स्कूटी सवार दो छात्रों से दो बाइक पर सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट की घटना को अंजाम देकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
शामली निवासी प्रशांत चौधरी मेरठ की रोहटा रोड पर रहकर एक्जाम की तैयारी कर रहा है। बुधवार की रात्रि करीब अपने एक अन्य साथी के साथ बागपत बाईपास स्थित एक ढाबे पर डिनर करने के लिए गया था।प्रशांत व उसका साथी डिनर करने के बाद वापस चले तो पीछे से दो बाइक पर सवार होकर आए बदमाशो ने रोक लिया और हथियारों के बल पर उससे करीब पांच हजार की नगदी लुट लिया।घटना का प्रशांत चौधरी व उसके साथी ने विरोध किया तो उन्होंने मारपीट की घायल कर दिया।बदमाश जाते जाते जान से मारने धमकी देते हुए फरार हो गए।बदमाशो के जाने के बाद पीड़ितों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुटी।


No comments:
Post a Comment