दिल्ली रोड़ पर गाजियाबाद की महिला बैंक अधिकारी से चैन लूटी
मेरठ।थाना टीपी नगर क्षेत्र में दिल्ली रोड़ सब्जी मंडी के पास बीती रात गाजियाबाद निवासी एक महिला बैंक अधिकारी से बदमाश चेन लूट कर फरार हो गया। जिस समय बदमाश ने घटना को अंजाम दिया वह घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी। पुलिस बदमाशाें को तलाशने में जुटी है।
गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम निवासी स्वाति शाह टीपी नगर स्थित आईडीबीआई बैंक में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। बृहस्पतिवार शाम ड्यूटी पूरी करने के बाद वह ब्रह्मपुरी क्षेत्र में सब्जी मंडी के सामने घर जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रही थी।तभी एक युवक पैदल आया और उनके गले से सोने की चेन लूटकर आगे बाइक लिए खड़े अपने साथी के साथ फरार हो गया। पीड़िता ने शोर मचाया और आसपास के लोगों ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह काफी दूर निकल चुके थे।एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


No comments:
Post a Comment