पुलिस की गौकशों से मुठभेड़ आधा दर्जन गिरफ्तार
पशु काटने के औजारों सहित जिंदा गाय भी हुई बरामद
मेरठ। नौचंदी थाना पुलिस और स्वॉट टीम की देर रात गौकशों से मुठभेड़ हो गई। गौकशों के पास से पुलिस ने पशु काटने के उपकरणों सहित जिंदा गाय बरामद की है।मुठभेड़ में पुलिस ने 6 गौकशों को अरेस्ट किया है। इसमें 2 के पैर में गोली लग गई है और वो घायल हो गए। मोहनपुरी नाले में पशुओं के अवशेष मिलने के बाद पुलिस टीमें लगातार इस जांच में लगी थी कि पशुकटान कहां से हो रहा है।
गुरुवार को सीओ सिविल लाइन के निर्देशन में पुलिस टीम, स्वॉट टीम और नौचंदी थाना पुलिस चैकिंग कर रही थी। टीमें तलाश करते हुए नौचंदी ग्राउंड पहुंची। वहां देखा कि कुछ लोग गाय को बांधकर उसको काटने की फिराक में थे। मौक पर पहुंची पुलिस ने गाय कटने से रोका। जब इन लोगों को पुलिस से खुद को घिरा हुआ देखा तो भागने लगे।इसके बाद इन लोगों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की तरफ से किए गए आत्मरक्षार्थ फायरिंग में सलीम अट्टा के बाये पैर और शहबाज कुी के दाएं पैर में गोली लग गई। गोली लगने से दोनों घायल हो गए। वहीं पुलिस ने मौके से उनक साथी साजिद उर्फ हकला, नज्जू, रियाजुद़द्दीन, शरीफ को भी अरेस्ट कर लिया। आरोपियों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, जिंदा गाय और पशुकटान का सामान मिला है।दरअसल 1 फरवरी को सूरजकुंड के मोहनपुरी नाले में पशुओं के अवशेष बहते मिले थे। जिसमें प्रतिबंधित पशुओं के सिर भी बहते मिले थे। इसको लेकर भाजपा नेताओं ने काफी हंगामा किया था। मौके पर एसपी सिटी भी पहुंचे थे। इस पूरे मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने पूरी फूलबाग चौकी को ही सस्पेंड कर दिया था।


No comments:
Post a Comment