फुटबॉल प्रतियोगिता में आईआईएमटी ने टॉप 8 में बनाई जगह
तमिलनाडू को 4-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
मेरठ। आईआईएमटी यूनिवर्सिटी ने छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी , कानपुर में चल रहे ऑल इंडिया मेंस फुटबॉल यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता 2024 - 25 में आज सातवे दिन जॉय यूनिवर्सिटी , तमिलनाडु को 4 - 0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया ।
इसी के साथ प्रीक्वार्टर फाइनल जीतते ही आईआईएमटी की टीम टॉप 8 टीमों में जगह बनाने की वजह से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भी क्वालीफाई हो गई है । मेरठ फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री ललित पंत ने कहा कि इससे खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच मिलेगा और खिलाड़ियों के लिए भी खुद को साबित करने के लिए इससे बेहतर मौका नहीं मिल सकता।मेरठ फुटबॉल एसोसिएशन की उपाध्यक्ष श्रीमती ऋचा सिंह ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) भारत में आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर का बहु-खेल आयोजन है , जहाँ देश भर के विश्वविद्यालयों के एथलीट विभिन्न खेल विषयों में प्रतिस्पर्धा करते हैं , यह भारत में विश्वविद्यालय स्तर की सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता है।एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों को एवम टीम के कोच सिद्धार्थ राठी को बधाई दी और आगे बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की ।
No comments:
Post a Comment