दिल्ली चुनाव- 70 सीटों पर वोटिंग जारी

शाम छह बजे 699 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में होगी  कैद 

8 फरवरी को होगा उम्मीदवारोंं कि  किस्मत का फैसला 

राहुल गांधी ने वोट डाला; विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पत्नी के साथ मतदान किया

नई दिल्ली,एजेंसी। बुधवार सुबह सात बजे से दिल्ली विधान सभा में 70 सीटाें के लिए वोटिंग कड़ी सुरक्षा के बीच आरंभ हो गयी।  इस दौरान 1.56 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। चुनाव के लिए 13766पोलिंग बूथ बनाए गये है। शांति पूर्वक चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियों के अलावा दिल्ली पुलिस के 35626जवान के साथ होम गार्ड के 19 हजार जवानों को लगाया गया है। मतदान के दौरान पुलिस टीम ड्रोन से भी निगरानी की रही है। वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों के लिए 733 मतदान केन्द्र बनाए गये है। 



चुनाव आयोग ने मतदान केन्द्रों पर भीड़-भाड़ से बचने के लिए भी इंतजाम किए है। इसके लिए आयोग ने क्यू मैनेजमेंट सिस्टम यानी कतार के प्रबंधन के लिए ऐप लांच किया है। इससे मतदाता रियल टाइम पर संबधित मतदान केन्द्र पर भीड़ की जानकारी हासिल कर सकेंगे। दिल्ली में आज सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। मतदान से पूर्व आम आदमी पार्टी सत्ता को हासिल करने की प्रयास में जुटी थी। वही भाजपा व कांग्रेस ने चुनाव प्रचार अपनी पूरी ताकत झोंक दी। 

सुबह सात बजे मतदान आरंभ हुआ । सुबह से ही मतदान केन्दों पर मतदाताओं की भीड़ देखने के लिए मिली। मतदान को लेकर युवाओं में जोश दिखाई दिया।।  कांग्रेस के राहुल गांधी व भाजपा के जयशंकर आदि ने अपने वोट डाले । सुबह 9 बजकर 15 तक मतदातओं की मतदान केन्द्र पर लाइने लगी है। 

  चुनाव से अपडेज जारी है .....





No comments:

Post a Comment

Popular Posts