मेरठ बार एसो. के चुनाव में 4155 में से 3138 पडे वोट , वोटों की गिनती शुरू कुछ देर में 

 मेरठ। मेरठ बार एसोसिएशन की 2025-26 कार्यकारिणी के चुनाव में 4155 मतदाताओं में से 3138 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पंडित नानकचंद सभागार में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया चली। आज थाेडी में वोटों की गिनती आरंभ होने वाले है। शाम तक रिजल्ट की संभावना व्यक्त की जा रही है। 

गुरूवार को चुनावी मंडल की देखरेख में 60 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। रउफुल हसन अंसारी, आशुतोष गर्ग, अशोक पंडित समेत अन्य चुनाव अधिकारियों ने व्यवस्थित तरीके से मतदान कराया। मेरठ बार एसोसिएशन की प्रबंध समिति के 21 पदों के लिए कुल 61 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।सांसद राजकुमार सांगवान, विधायक शाहिद मंजूर और पूर्व मंत्री सुनील भराला सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने मतदान किया। मतदान के बाद सभी मतपेटियों को उम्मीदवारों की मौजूदगी में सील कर दिया गया।आज सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू होगी। मतगणना की वीडियोग्राफी की जाएगी और इसका सीधा प्रसारण मतगणना स्थल के बाहर प्रोजेक्टर स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। चुनाव मंडल ने चेतावनी दी है कि मतगणना के दौरान कोई उपद्रव करने वाले समर्थक और उनके उम्मीदवार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।प्रमुख उम्मीदवारों में अध्यक्ष पद के लिए रोहिताश्व अग्रवाल, संजय शर्मा, अजय कुमार शर्मा और प्रदीप सरोहा, जबकि महामंत्री पद के लिए सुमित चौधरी, राजेंद्र सिंह राणा, रविंद्र सिंह पंघाल और कुलदीप दत्त शर्मा चुनाव मैदान में हैं।वोटों की गिनती की तैयारी आरंभ हो गया है। कचहरी परिसर में चहलकदमी बढ़ गयी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts