नाली के पानी से गूंथा आटा और सेंकीं रोटियां, वीडियो वायरल
कानपुर के ढाबे में परोसी जा रही थीं रोटियां, दरोगा ने एफआईआर कराई
कानपुर। कानपुर के एक ढाबे पर लोगों को नाली के पानी से गूंथे गए आटे की रोटियां परोसी जा रही हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो देखने के बाद दरोगा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें ढाबा संचालक और उसके एक कर्मचारी को आरोपी बनाया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि भीड़ के चलते ढाबा मालिक रोज 3-4 मजदूर लेबर मंडी से ला रहा है। नाली के पानी से आटा गूंथने वाला मजदूर भी मूलगंज लेबर मंडी से लाया गया था। ममला सचेंडी थाना क्षेत्र का है।
दिल्ली-कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सचेंडी में सागर ढाबा है, जिसका मालिक राम बहादुर उर्फ छुन्नू-मुन्नू है। महाकुंभ के चलते रोज 250-300 लोग खाना खा रहे हैं। पिछले दो महीने से यह ढाबा 24 घंटे खुला रहा। इसीलिए शिफ्ट में लेबर भी लगाए जाते रहे। हरियाणा के रहने वाले महावीर परिवार के साथ 11 फरवरी को महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे। रास्ते में महावीर इसी सागर ढाबे पर परिवार के साथ खाना खाने के लिए रुके थे। वहीं पर एक लेबर को गंदे पानी से आटा गूंथते देखा। उसने हाथ से नाली का पानी लेकर आटे में डाला। आटा गूंथने के बाद वह रोटी बनाने जाने लगा। इस पर वीडियो बनाने वाले महावीर ने उससे सवाल किया किया कि आटा बन गया। इस पर उसने जवाब दिया- हां। महावीर ने सवाल किया कि इतने गंदे पानी से आटा गूंथते हो। इस पर वह मुस्कराने लगा। वीडियो बनाने के बाद महावीर ने उसे इंस्टाग्राम पर कमल गिरी महाराज नाम की प्रोफाइल पर 11 फरवरी को ही पोस्ट कर दिया। इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड होने के बाद यह तेजी से शेयर होना शुरू हो गया। इसी बीच यह सचेंडी थाने में तैनात दरोगा अजीत सिंह के पास पहुंच गया। दरोगा ने वीडियो के आधार पर सागर ढाबे के मालिक राम बहादुर उर्फ छुन्नू-मुन्नू और एक कर्मचारी के खिलाफ मिलावट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने ढाबा संचालक राम बहादुर से दो घंटे तक पूछताछ भी की।
No comments:
Post a Comment