शादी के 8 दिन बाद नई नवेली दुल्हन नकदी व आभूषण लेकर फूर
मेरठ। थाना भावनपुर क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में एक दुल्हन शादी के आठ दिन बाद सुसराल से नकदी व आभूषण लेकर चप्पत हो गयी। सुसरालिए उसकी तलाश में जुटी है। लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।
एसएसपी कार्यालय पहुंचे योगेंद्र ने बताया कि 8 फरवरी को उसकी लक्ष्मी नामक महिला से शादी हुई थी। लक्ष्मी दौराला की रहने वाली थी। लेकिन शादी के 8 दिन बाद ही लक्ष्मी घर से लगभग 8 लाख की नकदी और सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गई। हमने उसकी तलाश की तो वो मिल नहीं रही।
पीड़ित योगेंद्र ने बताया कि बिचौलिया मदनपाल ने हमें बताया था कि लक्ष्मी के पिता नहीं है। उसका चाचा ही उसकी शादी करा रहे हैं। सकौती के राणा मंडप में पूरे हिंदू रीतिरिवाज से हमारी शादी हुई। शादी में हमने लड़की को सोने, चांदी का जेवर चढ़ाया था। विदाई के बाद दुल्हन घर आ गई।शादी के 8 दिन बाद ही उसने रात को हमारे पूरे परिवार को दूध पीने दिया। दूध में नशीली चीज मिलाकर पिला दी। हम सभी बेहोश हो गए। सुबह जब हम उठे तो देखा लक्ष्मी गायब थी। इतना ही नहीं घर से जेवरात, रकम भी गायब थी। इसके बाद हमने उसे बहुत तलाश वो नहीं मिली।जितेंद्र के साथ आए राहुल ने बताया कि हम लोग पहले भी शिकायत कर चुके हैं लेकिन अब तक महिला को पकड़ा नहीं गया है। बताया कि हम लोग महिला के घर उसे तलाशने गए तो वो घर पर नहीं मिली। उसके घर पर एक आदमी मिला उसने हमारे साथ बदत्तमीजी भी कर दी। पड़ोसियों ने बताया कि यह महिला पहले भी ऐसा कर चुकी है।
पुलिस का कहना है
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना भावनपुर के मुबारिकपुर गांव से एक व्यक्ति ने शिकायत की है शादी के महीनेभर के अंदर ही दुल्हन घर का कीमती सामान लेकर फरार हो गए है। मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment