25 किलो चूरा -पोस्ट के दाे तस्कर दबोचे
पुलिस ने एक को सात दिन की रिमांड पर लिया
करनाल । देश में चोरी छिपे मादक पदार्थो की तस्करी जारी है। हरियाणा के करनाल जिला पुलिस ने मेरठ रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक कैंटर से 25 किलो 280 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब 3.75 लाख रुपए आंकी गई है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान मनजीत और गुरमीत के रूप में हुई है। दोनों आरोपी करनाल जिले के निगदू थाना क्षेत्र के गांव साम्भी के रहने वाले हैं।
पुलिस टीम बुधवार रात को नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि मनजीत और गुरमीत सफेद रंग के अशोक लीलैंड कैंटर में अवैध रूप से डोडा चूरा लेकर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर दी, क्योंकि देरी होने पर आरोपी भाग सकते थे या माल को कहीं और पहुंचा सकते थे।समय करीब 10 बजे उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहा एक कैंटर पुलिस बैरिकेड्स के पास पहुंचा। पुलिस ने इशारा कर उसे रुकवाया और साइड में लगवाया। वाहन रोकने के बाद पुलिस ने ड्राइवर और उसके साथी से नाम-पता पूछा। उन्होंने अपनी पहचान मनजीत और गुरमीत के रूप में बताई। पुलिस ने उन्हें गाड़ी से नीचे उतारकर तलाशी लेने की बात कही।
पुलिस टीम ने गवाहों की मौजूदगी में कैंटर की तलाशी ली। वाहन के केबिन में कुछ जरूरी दस्तावेज मिले, जिनमें असली आरसी और जीएसटी इनवॉयस शामिल थे। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी के पिछले हिस्से को चेक किया, जहां सीमेंट के बड़े पाइप लोड थे। पाइपों के आगे खाली जगह थी, जहां दो प्लास्टिक के कट्टे रखे गए थे।जब पुलिस ने पहले कट्टे को खोला तो उसमें एक पारदर्शी प्लास्टिक बैग मिला, जिसमें हल्के भूरे रंग का दरदरा पाउडर भरा हुआ था। पुलिस के अनुभव के अनुसार यह डोडा चूरा था। जब दूसरा कट्टा खोला गया तो उसके अंदर भी पॉलिथीन की थैलियों में यही पदार्थ मिला। मौके पर मौजूद स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में इनकी जांच की गई और पुष्टि हुई कि यह एनडीपीएस एक्ट में प्रतिबंधित डोडा चूरा है।पुलिस ने डिजिटल तराजू से तौल कर वजन किया तो पहले कट्टे का वजन 15 किलो 180 ग्राम और दूसरे का 10 किलो 100 ग्राम निकला। इस तरह कुल 25 किलो 280 ग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ। जिसकी कीमत 15 हजार रुपए प्रति किलोग्राम तक होती है।
एनसीबी के एएसआई बलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया और गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया। एनडीपीएस एक्ट की धारा 15-बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मनजीत को सात दिन के रिमांड पर लिया गया है और दूसरे आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल में भेज दिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।
No comments:
Post a Comment