काली नदी पर पुल की मरम्मत के चलते दौराला -मसूरी मार्ग पर 15 दिन तक कल से रूट डायवर्जन 

मेरठ।दौराला-मसूरी मार्ग (एन0एच0-3) पर पड़ने वाले काली नदी पुल का मरम्मत का काम कल  से शुरू होगा। इसकी वजह से 15 दिन के लिए ये रास्ता बंद रहेगा। लोक निर्माण विभाग के द्वारा रोड की मरम्मत की जाएगी। जिस कारण दौराला फ्लाईओवर के नीचे से लावड़ की तरफ मसूरी बाईपास तक भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

दौराला-मसूरी मार्ग से जाने वाले हल्के वाहन दौराला पुल के नीचे से सिम्स फार्मेसी कॉलेज से दाहिने मुड़कर गांव पनवाड़ी होते हुए सीधे भराला नहर पटरी से बांये मुड़कर सीधे सोफीपुर मार्ग से बांये होते हुए लावड़ होते हुए मसूरी एवं मवाना जा सकेंगे। मवाना की तरफ से आने वाले हल्के वाहन लावड़ से सोफीपुर मार्ग होते हुए भराला नहर पटरी से दाहिने मुड़कर पनवाड़ी गांव होते हुए आगे चलकर सिम्स फार्मेसी कॉलेज से बांये मुड़कर दौराला-मसूरी मार्ग से दौराला की ओर जा सकेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts