शुरू हुई ‘जटाधारा’ की शूटिंग, सुधीर बाबू निभा रहे लीड रोल
नई दिल्ली। सुधीर बाबू अभिनीत मच अवेटेड पैन इंडिया फिल्म जटाधारा की शूटिंग शुरू हो चुकी है। ये एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है जिसकी शूटिंग हैदराबाद में हो रही है। जी स्टूडियोज और प्रेरणा वी अरोड़ा द्वारा निर्मित यह फिल्म अपनी दिलचस्प कहानी और बेहतरीन कलाकारों के साथ दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है। वहीं इस फिल्म से हाल ही में बिग बॉस 18 से नजर आईं अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर भी वापसी के लिए तैयार हैं। यह उनकी पांच साल बाद कोई फिल्म है। इससे पहले वो साल 2020 में ‘गन्स ऑफ बनारस’ में नजर आई थीं।
फिल्म की शूटिंग की शुरुआत के अवसर पर आयोजित समारोह में उद्योग जगत की कई हस्तियां मौजूद रहीं जिनमें उमेश के आर बंसल, प्रेरणा वी अरोड़ा, निर्देशक हरीश शंकर, मोहना कृष्णा इंद्रगंती और वेंकी एटलुरी, शिल्पा शिरोडकर, अक्षय केजरीवाल और शिविन नारंग शामिल थे।
‘जटाधारा’ का मुहूर्त पूजन हैदराबाद के एक मंदिर में किया गया। धूमधाम से आयोजित समारोह में मुख्य अतिथियों के रूप में निर्देशक हरीश शंकर, ‘पुष्पा 2: द रूल’ के निर्माता रवि शंकर समेत फिल्म जगत के अन्य सितारे शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment