पं. दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज में कन्जूमर फेयर-2025 का आयोजन
- कन्जूमर फेयर में 29 स्टॉल लगे, छात्र-छात्राओं ने विशेष रुचि ली
मेरठ। गुरूवार पं. दीन द्याल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज, 17, माल रोड़, मेरठ के प्रांगण में कन्जूमर फेयर-2025 का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल पंकज कौशिक, सचिव, एमएमए, श्री गौरव जैन, अध्यक्ष, स्टूडेन्ट चैप्टर एमएमए एवं डॉ. मयंक अग्रवाल, प्रबन्ध निदेशक, आई0आई0एम0टी0 गु्रप ऑफ कॉलिजिस् के कर-कमलो द्वारा किया गया। कन्जूमर फेयर में कुल 29 स्टॉल लगे। कन्जूमर फेयर के अन्तर्गत विभिन्न कम्पनियों टाईम, अंजनेय ऑटो प्राइवेट लिमिटेड (टाटा मोटर्स), श्रीदेव मोटर्स (होन्डा), लोयल प्राफिट कम्पनी, निरया ऑल नेचुरल, बजाज ऑटो, वीआइपी एनके ब्रदर्स, कृष्णा हर्बल एण्ड आर्युवेदा, गलेक्सटैक, लेनेवो, कैरियर लॉन्चर, ग्रांड टोयोटा, कॉम्फीक्लोसेट, ब्रान्ड्स इन, गुप्ता क्लासेस, द ग्रब हट, गलेक्सी फूड स्टॉल, चोपस्टिक्स, वासु जूस एण्ड स्नेक्स, जुबलिएंट फूड वर्क्स, पिंकी छोले भटूरे, ट्रम्फ मोटर साइकिल, एमजी मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, आईडीएफसी बैंक, श्री बालाजी टेलीकॉम ने अपने अपने सुंदर स्टाल्स लगाये, जिन पर दिन भर दर्शकों की भीड़ लगी रही। कन्जूमर फेयर में छात्र-छात्राओं ने विशेष रूचि ली एवं प्रोडक्ट्स की जानकारी प्रदान कर प्रबंधन कौशल का प्रदर्शन किया। छात्रों के साथ आये उनके परिजनों एवं परिचितो ने भी कन्जूमर फेयर में विभिन्न स्टॉल्स पर जाकर प्रोडक्टस के रेट एवं क्वालिटी के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस कन्जूमर फेयर में संस्थान के विद्यार्थियों ने कंपनियों के विज्ञापन बनाये एवं उनका बहुत उम्दा प्रदर्शन किया। बेस्ट मार्केटिंग टीम के लिए सलोनी कौर, साक्षी, प्रखर एवं संस्कार की टीम ने प्रथम, कनिका, राधिका, ईशान, राधिका एवं हर्षित की टीम द्वितीय तथा संयुक्ता की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।। इसी के साथ मनोरंजन के लिए विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे ग्रुप डांस, ड्यूट सिंगिंग इत्यादि प्रस्तुत किये गये। अन्त में कॉलिज द्वारा आयोजित कन्जूमर फेयर में स्टॉल लगाने वाले ऑनर्स का संस्थान के निदेशक डॉ0 निर्देश वशिष्ठ ने धन्यवाद किया जिन्होने अपने अपने स्टॉल सजाकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर संस्थान के विभागाध्यक्ष डॉ0 रोबिन्स रस्तौगी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों का ज्ञानवर्द्धन होता है।
कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉ0 देवेश गुप्ता का विशेष योगदान रहा। निर्णायक मण्डल में डॉ. अमित शर्मा एवं डॉ. रचना त्यागी रहे। इस अवसर पर प्राचार्या शिक्षा विभाग डॉ. ऋतु भारद्वाज, डीन डॉ. डी.सी. अग्रवाल, आशुतोष भटनागर, डॉ. प्रदीप गुप्ता, विमल प्रसाद, रूबी सिंह, आनन्द स्टीफन, डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. तबस्सुम, डॉ. नीता गौड, डॉ. मंजू चौधरी, डॉ. प्रतिमा, शिखा मंगा, चिराग जैन, चिराग त्रेहान, लकी बेरवाल, प्रशांत गुप्ता, अजय कुमार, के.के कौषिक, पारामिता दास उकिल, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. योगेश सक्सेना, डिम्पी गुलाटी, अजय त्रिपाठी, योगिन्दर अरूण, समर्थ सिंह, प्रवीन कुमार गौतम, राजीव पोसवाल, सुमनलता, अर्जुन सिंह, आकाष शर्मा, अरूण कुमार, उत्तम सिंह नेगी, कमल सिंह, प्रदीप शर्मा, अलीषा रियाज, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment