शिरडी सांई मंदिर की स्थापना दिवस पर किया भंडारे का आयोजन

- हवन पूजन के बाद श्रद्धालुओं को किया भोग प्रसाद का वितरण

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय परिसर स्थित श्री शिरडी सांई मंदिर की स्थापना दिवस के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। आईआईएमटी विवि के कुलाधिपति योगेश मोहनगुप्ता, सौरभ गुप्ता और प्रति कुलाधिपति डॉ मयंक अग्रवाल ने विधि-विधान के साथ श्री साईं प्रतिमा का पूजन किया।

 पूजन के बाद आईआईएमटी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री योगेश मोहनजी गुप्ता, श्रीमति सौरभ गुप्ता और प्रति कुलाधिपति डॉ मयंक अग्रवाल ने आईआईएमटी समूह के अधिकारियों, शिक्षकगण, कर्मियों, छात्रों व श्रद्धालुओं को भोग प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर प्रति कुलपति डॉ0 हर्षित सिन्हा, निदेशक प्रशासन डा.संदीप कुमार, वित्त नियंत्रक नीरज मित्तल आदि मौजूद रहे।  श्री शिरडी सांई मंदिर में सुबह-शाम नियम के साथ आरती-पूजन का आयोजन होता है। जिसमें पूरे मेरठ से श्रद्धालु और भक्त श्रद्धा-भक्ति के पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts