कुछ ने बजट को ठीक तो कुछ ने बताया फ्लॉप
मेरठ। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को सांसद में पेश किए बजट को लेकर राजनीति दलों ओर सामाजिक प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है। कुछ बजट को सही बता रहे तो कुछ बजट को फ्लॉप बता रहे है।
संसद में प्रस्तुत किए जाने पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने प्रस्तुत बजट कल्याणकारी, जन आकांशाओ को पूरा करने वाला, विकास को बढ़ावा देने वाला बताया ।आयकर की दरों में छूट सीमा 12 लाख किए जाने, मध्यवर्गीय व्यापारियों को टैक्स स्लैब में राहत देकर रिटर्न भरने की समय सीमा को 4 साल किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया। 36 जीवन रक्षक दवाई पर कर छूट, बैटरियों में प्रयुक्त होने वाले लिथियम तथा एक्सरे सहित अन्य मेडिकल उपकरणों में प्रयुक्त होने वाले कोबाल्ट पर आयात शुल्क ख़त्म करने को जन सामान्य की चिकित्सा व्यय को कम करने का एक ऐतिहासिक कदम बताया।
सतीश चन्द्र त्यागी जिला अध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पैंशनर्स एसोसिएशन ने बजट पर बोलते कहा कि टैक्स में सरकारी कर्मचारियों को अच्छी खबर है कि पहले 7 लाख की इनकम पर कोई टैक्स नहीं था जिसको बढ़ा कर 12 लाख कर दिया है इस प्रकार जिसकी सेलरी 1 लाख होगी और उसकी अन्य कोई इनकम नहीं होगी तो उसे टैक्स नहीं देना पड़ेगा। टैक्स स्लैब में भी छूट बढ़ाई गई है इसका सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पैंशनर्स एसोसिएशन मेरठ स्वागत करता है। कर्मचारियों के लिए स्वागत योग्य बजट है।
मेरे दृष्टिकोण से पूरा बजट अच्छा है कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की लाईफ सेविंग ड्रग्स को ड्यूटी फ्री करने की घोषणा की है,200कैंसरसैंटर खोलने की घोषणा की है,सीनियर सिटिजन को टी डी एस को 50000 से बढ़ा कर 100000 लाख कर दिया है।
केंद्रीय बजट से किसान हुए निराश
भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में किसान कर्ज माफी की राहत उम्मीद लगाए बैठे थे परन्तु सरकार ने इसके उलट कर्ज सीमा बढ़ोतरी करके किसान को कर्ज के बोझ तले दबाए रखने जैसे मानसिकता का परिचय दिया जिससे किसान निराश हैं । किसान फसल खरीद की गारंटी चाहता था फसल खरीद के लिए स्पेशल अनुदान चाहता जो कि नहीं मिला गन्ना किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे कर्ज तले दबे हे उनका कोई जिक्र बजट में नहीं आया किसानों को फसलों के एम एस पी के लिए विशेष बजट की आस थी परन्तु सरकार ने किसान सिर्फ दिया तो केवल कर्ज किसान कर्ज मुक्ति का कोई आस पूरी नहीं हुई। किसान सरकार विशेष पैकेज की मांग करते हे जिसमें विशेष रूप कर्जा मुक्ति, केसीसी पर समय सीमा बढ़ोतरी, आर्थिक सुधार संबंधी प्रावधान किए जाएं किसान सरकार से मांग करती हे पूंजीवाद की ओर कम ध्यान दिया जा देश की रीढ़ किसान पर ध्यान दिया जाना अति आवश्यक हे जिससे देश का किसान खुशहाल हो सके ।
इनकम टैक्स होना ही नहीं चाहिए
मेरठ ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश कौशल का कहना है कि सरकार ने जो इनकम टैक्स पर छूट दी है वह स्वागत योग्य परंतु जब आम आदमी हर चीज पर जीएसटी दे रहा है तो अपनी बचत पर इनकम टैक्स देगा उसके बाद जब उसे टैक्स पैड पैसे को खर्च करेगा उसे पर फिर जीएसटी देगा इसलिए इनकम टैक्स होना ही नहीं चाहिए।सरकार ने जो 36 दवओ पर एक्साइज ड्यूटी घटाई है इसका फायदा तभी मिल सकता है जब सरकार मूल्य नियंत्रण के लिए किसी आयोग का गठन करें नहीं तो इसका फायदा सब मैन्युफैक्चररों को होगा चाहे उस पर पांच परसेंट कर दो या जीरो लेकिन फायदा सिर्फ मैन्युफैक्चर को ही मिलेगा
बजट से मिली निराशा
पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष पं. आशु शर्मा का कहना है कि इनकम टैक्स में 12 लाख रुपए की छूट को छोड़ दे तो व्यापारीयों के लिए कुछ खास नहीं है। केंद्र सरकार ने ऑनलाइन बाजार को नियंत्रित करने में कोई रुचि नहीं दिखाई। व्यापारीयों के लिए क्रेडिट कार्ड की भी कोई घोषणा नहीं की गई। बजट में छोटे व्यापारियों को व्यापार बढ़ाने के लिए लोन को आसान बनाने व छोटे लोन की अदायगी को सरल बनाने संबंधी कुछ भी घोषणा नहीं की गई।
शैंकी वर्मा,महानगर अध्यक्ष मेरठ व्यापार मंडल का कहना कि मध्यम वर्ग के लिए 12 लाख तक नो टैक्स कर टैक्स स्लैब में राहत देने का काम जो सरकार ने किया है हम उसका हम स्वागत करते है।एमएसएमई के व्यापरियों को राहत मिलेगी।
भाजपा नेता विनीत शारदा का कहना है कि बजट को आत्मनिर्भरता, समावेशिता और छोटे छोटे व्यापारी लघुउधमी एवँ ग्रामीण उत्थान का प्रतीक है। गरीब कल्याण, किसानों की भलाई, महिलाओं के सम्मान व युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
विजय आनन्द अग्रवाल महामंत्री मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन का कहना है कि बजट में जिस तरह से सरकार ने 12 लाख रुपए तक टैक्स फ्री इनकम की घोषणा की है, उससे ज्वैलरी सेक्टर की भी अपेक्षाएं काफी बढ़ी है। हम उम्मीद करते हैं कि, ज्वैलरी सेक्टर में कस्टमर अपना ध्यान निवेश की ओर ज्यादा करेंगी। 2.5 लाख से बढ़कर 6 लाख तक की छूट की गई है। TCS पर 7 लाख से बढ़कर 10 लाख तक की छूट की गई है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए इनकम टैक्स में अतिरिक्त टैक्स स्लैब की छूट 50000 से 1 लाख तक की गई है। पिछली चार संशोधित आयकर रिटर्न पुनः भरने का मौका दिया गया है यह सब स्वागत योग्य है।
भाजपा के वेस्ट यूपी के प्रेस प्रवक्ता आलोक सिसौदिया ने शनिवार को सांसद में वित्त मंत्री द्वारा पेश गये बजट पर बोलते हुए कहा है किबजट सभी प्रकार से उत्तम बजट है जिसमें ग्रामीण ,कृषक ,समाज आम नागरिकों के लाभ कारी है। इस बजट के दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे।
No comments:
Post a Comment