यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 आगामी 24 फरवरी से आरंभ 

10 लाख 47 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा 

जिले में 4 हजार व मंडल में 17 हजार कक्ष निरीक्षकों की डयूटी लगाई

 परीक्षाओं को प्रभावित करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की तैयारी 

मेरठ। आगामी   24 फरवरी से शुरू होने वाली उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कड़ी नियमावली जारी की गई है। इस संबंध में एडीएम सिटी बृजेश कुमार सिंह ने कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाई स्कूल व इंटर में 10 लाख 47 हजार से अधिक परीक्षार्थी  परीक्षा देंगे। परीक्षा नकल विहीन करने के लिए 21 हजार कक्ष निरीक्षकों की डयूटी लगाई गयी है। 

 बोर्ड परीक्षा के लिए जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार अनुचित साधनों के प्रयोग से लेकर किसी बाहरी व्यक्ति के परीक्षा केंद्र में प्रवेश को लेकर कड़ी कार्रवाई की तैयारी की गई है। इसके अलावा यदि समय से पूर्व प्रश्न पत्र खुलता है अथवा कोई भी पेपर लीक होता है तो दोषी व्यक्ति के खिलाफ  विभिन्न धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एडीएम सिटी बृजेश कुमार सिंह के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं को पूरी तरह से नकल विहीन एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया  जाएगा। परीक्षाओं में यदि नकल हुई तो नकल करने वाले एवं नकल कराने में सहायता करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी  कारवाई की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक रूप से परीक्षाओं को प्रभावित करने की कोशिश करेगा तो उसके  खिलाफ भी विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान सॉल्वर गिरोह पर भी फोकस रहेगा। शासन से मिले निर्देशों के अनुसार प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए तय की गई  गाइडलाइन को यदि कोई भी प्रभावित करेगा तो उसके लिए दो से 7 साल की सजा का प्रावधान किया गया है।

मंडल में 10 लाख 47 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा 

 आगामी  24 फरवरी से आायोजित होने वाले यूपी बाेर्ड की परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिले में 4 हजार व मंडल में 17 हजार कक्ष निरीक्षकों की डयूटी लगाई गयी है। मेरठ  क्षेत्रीय कार्यालय के 17 जिलों में 10लाख 47 हजार 861 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमें हाई स्कूल में 526245 और इंटर में 521616 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिले में 102 केन्द्रों पर 84 हजार के लगभग परीक्षार्थी शामिल हो रहे है। जबकि मेरठ मंडल में 416 केन्द्रोें पर 3लाख 17 हजार 51 परीक्षार्थी है। यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के सचिव कमलेश कुमार ने बताया परीक्षा को पूरी तरह नकल विहीन करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गये है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts