योगी-मोदी के लिए किसान भगवान की तरह

केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने शुक्रवार को केंद्रीय बजट पर की प्रेस कांफ्रेंस

मेरठ।केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने शुक्रवार को माल रोड स्थित आईआईएमटी कॉलेज में केंद्रीय बजट ​​​​​​में मिली लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि 12 लाख तक की आय वाले वेतनभोगी करदाताओं को अब कोई टैक्स नहीं देना होगा, जो 75,000 रुपये की मानक कटौती के कारण 12.75 लाख रुपये हो जाएगी।

यूपी में गन्ना मूल्य नहीं बढ़ाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों को भगवान की तरह मानते हैं। जल्दी ही गन्ना मूल्य पर प्रदेश सरकार कोई निर्णय लेगी।केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि आयकर स्लैब की दरों में भी बदलाव किया गया है। वरिष्ठ नागरिकों को भी राहत दी गई है, खास तौर पर ब्याज से होने वाली आय पर टीडीएस सीमा को मौजूदा 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है।सरकार ने इस बजट में कमजोर किसानों के लिए भी महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन का दायरा तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दिया गया है। इससे 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों, और डेयरी से जुड़े लोगों को लाभ होगा।इसके अलावा, पीएम धन-धान्य कृषि योजना के तहत कम उपज वाले 100 जिलों पर सरकार की नजर रहेगी। इस योजना से 1.7 करोड़ किसानों को सीधा लाभ होगा। किसानों को कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध होंगे। किसानों को पैदावार बढ़ाने के लिए मुफ्त उर्वरक दिए जाएंगे। छोटे और सीमांत किसानों को कृषि उपकरण जैसे ट्रैक्टर पंप और अन्य चीजों को लेकर सब्सिडी भी मिलेगी।शिक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। पांच नए आईआईटी में बीटेक की 6,500 सीटें बढ़ाई जाएंगी। इसके अलावा देश में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए अगले पांच साल में 75 हजार नई एमबीबीएस और स्नातकोत्तर सीटें जोड़ी जाएंगी।इस बजट में महिलाओं और दलित-आदिवासी समुदाय के लिए भी महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। 5 लाख महिलाओं को 2 करोड़ रुपये तक का टर्म लोन दिया जाएगा। इसके अलावा, महिलाओं और बच्चों के लिए आंगनवाड़ी पोषण 2.0 योजना में उचित राशि की घोषणा की गई है।ऑनलाइन प्लेटफॉर्म श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने की सुविधा मिलेगी। यह पंजीकरण कराने वाले श्रमिक आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी होंगे। इससे करीब एक करोड़ श्रमिकों को पांच लाख रुपये सालाना का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।

सांसद अरुण गोविल ने कहा विपक्ष में तृणमूल कांग्रेस एक साथ बोल रहे थे के ये बजट रामायण के सोने के हिरन की तरह है, बल्कि मै ये उन्हें बताना चाहता हूं कि बजट सोने का हिरन नहीं बल्कि ये वो तीर है जो उस सोने के हिरन को मारेगा जो कि महंगाई और इस देश की परेशानियां हैं।इस मौके पर महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, पूर्व विधायक सतवीर त्यागी, क्षेत्रीय मंत्री विकास अग्रवाल, मनिंदर पाल सिंह, महानगर उपाध्यक्ष विवेक रस्तोगी, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, संगोष्ठी के महानगर सयोजक अंकित सिंघल जिला संयोजक विनोद चौधरी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts