4930 छात्रों ने छोड़ी यूपी बोर्ड की परीक्षा 

सीसीटीवी के निगरानी  जिले के  102 केंद्रों पर यूपी बोर्ड परीक्षा

 सैंटर पर पहुंचे छात्र-छात्राओं पर शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने बरसाए फूल

मुख्य गेट पर कड़ी चेकिंग के बाद दी गयी विद्यर्थियों को एंट्री 

मेरठ। सोमवार से यूपी बोर्ड के हाईस्कूल, इंटर की बोर्ड परीक्षाएं आज यानि सोमवार से शुरू हो गयी । मेरठ जिले में 102 केंद्रों पर परीक्षा हुई । सैटर पर परीक्षा देने के आए विद्यार्थियों पर फूूल बरसाए गये । पहले दिन दोनो पालियों में 4930 छात्रों ने पहले दिन परीक्षा छोड़ दी। जिसमे ंप्रथम पाली में 2698 व दूसरी पाली 2232 छात्र परीक्षा छोडने वाले रहे । 

 जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जिले के 102 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल के 39432 व इंटरमीडिएट के 40239 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।  दोनों ही कक्षाओं का पहला पेपर है। जीआईसी में परीक्षा देने आए स्टूडेंट्स पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया गया। साथ ही अन्य केंद्रों पर भी परीक्षाथिर्यों का स्वागत हुआ। पूरी चैकिंग के बाद एंट्री दी गई।परीक्षा केंद्रों को 9 जोन, 21 सेक्टरों में बांटा गया । हर केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गये । 6 सचल दल का गठन किया गया है। इस साल प्रदेश में कुल 54 लाख परीक्षार्थी, परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें 27 लाख हाई स्कूल और 26 लाख इंटरमीडिएट के छात्र हैं।परीक्षाएं 12 दिनों में दो पालियों में होना है। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 से 5:15 बजे तक होगी।

सभी केंद्रों पर 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी रहेगी और परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले स्टाफ को सेंटर पर आना होगा। प्रधानाचार्य व वरिष्ठ अध्यापक को केंद्र व्यवस्थापक और वाह्य विद्यालय से वाह्य केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया है। प्रश्नपत्रों को लीक होने से बचाने के लिए स्ट्रांग रूम को स्टेटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ही खोला जाएगा।

मेरठ मंडल में 416 केंद्रों पर 03 लाख 17 हजार 51 परीक्षार्थी हैं। इसमें दसवीं में एक लाख 62 हजार 535, इंटर में एक लाख 54 हजार 626 परीक्षार्थी हैं। मेरठ जिले में 79 हजार 674 परीक्षार्थी पेपर में शामिल होंगे। मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय से 1491 केंद्रों पर 10 लाख 47 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts