मेरठ महिला हॉकी टीम बनी उपविजेता

 मेरठ।  झांसी में चल रही प्रदेशीय महिला हाकी प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच मेरठ और लखनऊ के बीच खेला गया, इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से लखनऊ विजेता बनी और मेरठ उपविजेता बनी।

 मेरठ की ओर से तनु सिह और काजल ने गोल किए।इस मैच से पहले सुबह मेरठ और झांसी के बीच सेमीफाइनल मुकाबला हुआ जिसमें मेरठ  हॉकी टीम ने झांसी को 3-1 के अन्तर से पराजित किया। उपविजेता बनने पर हाकी संघ के अध्यक्ष विवेक कोहली, प्रबंधन सचिव राजेंद्र शर्मा, सदस्य अमित शर्मा, प्राचार्य मनोज अग्रवाल, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा, संजय दलाल, विनीत त्यागी, रजनीश कौशल, प्रभा ठाकुर, शिवानी शर्मा, दिव्या कौशिक , भूपेश कुमार, जोगेंद्र सिंह, ज्योति तालियान आदि ने प्रशिक्षक प्रदीप चिन्योटी और साक्षी गोदियाल सहित पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं हैं,

No comments:

Post a Comment

Popular Posts