लखनऊ के अस्पतालों में HMPV वायरस के लिए बेड रिजर्व

अस्पताल स्टाफ को अवेयरनेस बढ़ाने की एडवाइजरी जारी; यूपी में अलर्ट

लखनऊ,एजेंसी।उत्तर प्रदेश में HPMV वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी अस्पतालों में व्यवस्था की जानकारी मांगी गई हैं। लखनऊ के 3 बड़े सरकारी अस्पतालों में इसको लेकर बेड रिजर्व करने के साथ ही ऑक्सीजन सप्लाई दुरुस्त रखने को कहा गया है।

साथ ही अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाओं का स्टॉक रखने की हिदायत दी गई। इसके अलावा अस्पताल के सभी मेडिकल स्टाफ को HMPV को लेकर अवेयर करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। अस्पतालों में इसको लेकर पोस्टर पंपलेट भी बांटे गए हैं।

यूपी के सबसे बड़े जिला अस्पताल, यानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में HMPV को लेकर 30 ऑक्सीजन बेड रिजर्व किए गए हैं। अस्पताल में सभी मेडिकल फैसिलिटी दुरुस्त करने को कहा गया है। अस्पताल के मुख्य चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. संजय तेवतिया ने बताया कि 30 ऑक्सीजन युक्त बेड को HMPV के लिए रिजर्व किया गया है।इसके अलावा टेस्टिंग भी सुचारू रूप से जारी है। डॉक्टर के साथ सभी पैरामेडिकल स्टाफ और सपोर्ट स्टाफ को इस वायरस को लेकर अवेयर किया जा चुका है। भीड़भाड़ वाली जगह में जाने से बचने की सलाह दी गई है। सैनिटाइजेशन को लेकर सभी को सचेत रहने को कहा गया है।

सिविल अस्पताल में भी 30 बेड रिजर्व

लखनऊ के डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. सुनील कुमार भारतीय ने बताया कि HMPV को लेकर जो भी अलर्ट जारी किए गए हैं उनको अमल में ला दिया गया है। 30 बेड का ऑक्सीजन वार्ड तैयार रखा गया है। साथ किसी भी आपातकालीन व्यवस्था से निपटने के लिए अस्पताल के सभी मेडिकल स्टाफ को अलर्ट किया गया है। इस वायरस के लक्षण और इससे बचाव के उपाय की भी जानकारी दी गई है।

लोकबंधु में 12 बेड किए गए रिजर्व

लखनऊ के राज नारायण लोकबंधु संयुक्त अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि अस्पताल में 12 बेड का ऑक्सीजन बेड रिजर्व किया गया है। इसमें 6 महिला वार्ड के लिए बेड है और 6 पुरुष वार्ड के। किसी भी सूरत में वायरस को लेकर लापरवाही नहीं बरतनी है। अस्पताल स्टाफ और मरीजों को जागरूक करने को भी कहा गया है। हर आपातकालीन व्यवस्था से निपटने के लिए तैयार रहने की निर्देश दिए गए।

अवेयरनेस बढ़ाने के दिए गए निर्देश

उत्तर प्रदेश के डीजी मेडिकल हेल्थ डॉ. रतन पाल सिंह ने बताया कि HMPV वायरस को लेकर जनरल अवेयरनेस बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी अस्पतालों और मेडिकल स्टाफ को अलर्ट भी किया गया। किसी को पैनिक नही होना है। बस सामान्य तौर पर सभी को नियमित अलर्टनेस के तहत सचेत रखना को कहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts