एचएमपीवी वायरस को लेकर मेरठ में सीएमओ ने सभी अस्पतालों को किया अलर्ट
कहां खांसी और जुकाम के मरीजों को गंभीरता से लें
मेरठ। चीन में फैले एचएमपीवी वायरस को लेकर मेरठ का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। सीएमओ ने मेरठ के सभी अस्पतालों को अलर्ट करते हुए निर्देश दिए हैं कि वह अपने यहां आने वाले जुकाम और खांसी के मरीजों को गंभीरता से लें।
बता दें कि भारत में इस वायरस के अब तक कुल 8 मामले आ चुके हैं जो कि बच्चों में हैं। हालांकि उत्तर भारत में अभी इस वायरस का संक्रमण नहीं फैला है लेकिन सीएमओ ने एहतियात के तौर पर सभी अस्पतालों को सावधानी बरतने के निर्देश दे दिए हैं। सीएमओ डॉ अशोक कटारिया ने लोगों से भी अपील की है कि वह इस वायरस को लेकर जरा भी पैनिक ना हों और सावधानी बरतें।
सीएमओ डा. अशोक कटारिया ने बताया इस तरह के वायरस आते ही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में यदि शासन से कोई अतिरिक्त गाइडलाइन मिलती है तो उसको भी फॉलो कराया जाएगा। सीएमओ ने सर्दी, खांसी और जुकाम के मरीज को विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा है। उन्होंने सभी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि यदि इस प्रकार का कोई भी मरीज उनके यहां आता है तो उसको प्राथमिकता के आधार पर इलाज उपलब्ध कराएं।
No comments:
Post a Comment