लखनऊ में पंंजाब की महिला से 3 दिन रेप
रिश्तेदार ने ज्वेलरी और कैश देने के बहाने बुलाया, 4 महीने से ब्लैकमेल कर रहा था
लखनऊ, एजेंसी।लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में बंधक बनाकर महिला से 3 दिन रेप किया गया। महिला पंजाब के लुधियाना की रहने वाली है। पीड़िता ने मंगलवार देर शाम अपने रिश्तेदार और उसके दोस्त के खिलाफ स्थानीय थाने में रेप का मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता ने बताया कि 3 अक्टूबर 2024 को प्रतापगढ़ के दवरसा किठावर निवासी रिश्तेदार घर आया। उसने बताया कि लखनऊ के पीजीआई में एक बहुत बड़े प्रोजेक्ट में काम मिला है। उसी के संबंध में पंजाब कुछ सामान लेने आया हूं।उन्होंने बताया कि मैं घर में अकेली थी। रिश्तेदार अपने साथ मिठाई लाया था। मिठाई खाकर बेहोश हो गई। इसके बाद उसने मेरे सारे कपड़े उतार कर फोटो खींच ली। रेप भी किया। मुझे जब होश आया तो शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था।
मोबाइल से अश्लील फोटो खींची, ब्लैकमेल किया
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने अपने मोबाइल में अश्लील तस्वीर दिखाई और बोला तुम्हारे घर में जो भी ज्वेलरी हो मुझे दे दो। मेरा प्रोजेक्ट दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। तुम्हारी सारी ज्वेलरी वापस कर दूंगा।
उन्होंने बताया कि ब्लैकमेल करके घर में रखी सारी ज्वेलरी, गले का हार, मांग टीका, नथिया, कान का झुमका, तीन अंगूठी, मंगलसूत्र, चेन, दो अंगूठी, पायल, कान के टॉप्स, कमरबंद, चांदी की बिछिया और 6000 नगद लेकर लखनऊ चला गया। मैं घबरा गई थी, इसलिए किसी को घटना की जानकारी नहीं दी।
फोटो वायरल करने की धमकी देता
पीड़िता ने बताया कि इसके बाद रिश्तेदार रोजाना वीडियो कॉल करता। बात नहीं करने पर फोटो वायरल करने की धमकी देता था। इज्जत बचाने के लिए कॉल उठाती रही। बीती दस दिसम्बर को आरोपी ने फोन कर कहा- प्रोजेक्ट पूरा हो गया है। लखनऊ आ जाओ और अपनी सारी ज्वेलरी और पैसा ले जाओ।
लखनऊ में बंधक बना लिया
उन्होंने बताया कि रिश्तेदार की बात पर विश्वास करके अपने घर के सदस्यों को बिना बताए 11 दिसम्बर को बेगमपुरा एक्सप्रेस से लखनऊ पहुंची। उसके कहने पर आलमबाग स्टेशन पर उतर गई। यहां रिश्तेदार के साथ उसका दोस्त फुरकान मिला। दोनों मुझे पीजीआई के एक होटल ले गए, जहां मुझे तीन दिन तक बंधक बना कर रखा। रिश्तेदार ने अपने दोस्त के साथ मिलकर रेप किया।
गोंडा में भी किया रेप
पीड़िता ने बताया कि अपने जेवरात और रुपए वापस मांगे तो रिश्तेदार कार से गोंडा लेकर गया। बोला ज्वेलरी वहीं रखी है। वहां रेप किया। मामले में पीजीआई इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।
No comments:
Post a Comment