चोरी की बाइकों के साथ  वाहन चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

 सात बाइक बरामद; अलग-अलग जगह पर बेचते थे

बिजनौर।बिजनौर की नजीबाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान शातिर वाहन चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्ज़े से पुलिस ने चोरी की सात बाइक भी बरामद की है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कवायद में जुट गई है।

बिजनौर की नजीबाबाद थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो आरोपी रितेश कर्णवाल उर्फ शानू पुत्र विजय कर्णवाल निवासी मोहल्ला आदर्श नगर व सरबजीत पुत्र सुच्चा सिंह निवासी ग्राम बढ़िया थाना नाजिबाबाद को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई सात बाइक भी बरामद की है । पकड़े गए आरोपी बेहद शातिर किस्म के हैं जो अपने अन्य साथियों के साथ बाइक चोरी कर उन्हें उन्हें ओने पौने दाम पर बेचकर पैसे को आपस में बांट लेते थे। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से चोरी के 7 बाइक बरामदकर जेल भेजने की कवायद में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts