सहारनपुर में रेलवे ट्रैक पर लोहे का टुकड़ा मिला
दो ट्रैक के बीच पड़ा था, पायलट ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक; 15 मिनट बाद रवाना
सहारनपुर।सहारनपुर में मंगलवार देर रात टपरी-हरिद्वार सिंगल लाइन पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। खानआलमपुरा यार्ड के पास रेलवे ट्रैक पर लोहे का गेट का टुकड़ा मिला।
इससे आनंद विहार से कोटद्वार जा रही ट्रेन नंबर 14089 को बीच रास्ते में रोकना पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी, जीआरपी और आरपीएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
घटना रात करीब एक बजे की है, जब पेट्रोलिंग पर तैनात गेटमैन को खानआलमपुरा यार्ड के पास ट्रैक पर लोहे का टुकड़ा पड़ा हुआ दिखाई दिया। गेटमैन ने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद आनंद विहार-कोटद्वार एक्सप्रेस को रोकने के लिए निर्देश दिए गए।लोको पायलट ने सावधानी बरतते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाए और ट्रेन को सुरक्षित रोक लिया। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक से टुकड़े को हटवाया और ट्रेन को 15 मिनट की देरी के बाद रवाना किया।
हादसे की साजिश से इनकार नहीं
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस घटना को हादसे की साजिश मानकर जांच की जा रही है। आरपीएफ शामली इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार ने कहा, “रेल लाइन पर लोहे के गेट का टुकड़ा मिलने की सूचना थी। इसे हटाकर यातायात सुचारू किया गया। यह किसकी हरकत है, इसका पता लगाया जा रहा है।”
No comments:
Post a Comment