दुल्हन का ज्वैलरी बाॅक्स व शगुन बैग पर युवक ने किया हाथ साफ
सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश में जुटी पुलिस
मेरठ। शहर के एक विवाह मंडप में शादी समारोह के दौरान दुल्हन का ज्वैलरी बाक्स व शुगन के आऐ लिफाफे पर किसी ने हाथ साफ कर लिया। चाेरी का वीडियो वायरल होने पर पुलिस तलाश में जुट गयी है। पीड़ित परिवार की ओर से कंकरखेडा थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
कैंट निवासी सीए शोभित स्तोगी की बेटी की शादी 25 जनवरी को थी। शादी वन फारर होटल में हुई। इसी दौरान शगुन के रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया। इस बैग में दुल्हन का ज्वैलरी बॉक्स और शगुन के करीब 200 लिफाफे थे।जो चोर लेकर भाग गया। चोर ने इतनी सफाई से घटना को अंजाम दिया। किसी को भनक तक नहीं लगी। पहले वो 2 घंटे तक होटल के अंदर घूमता रहा। इसके बाद जब मंडल जयमाल पड़ रहा था, तभी बैग लेकर भाग गया।
जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। उसमें साफ दिख रहा है कि दुल्हन के पिता सीए संजय रस्तोगी बैग अपनी टेबल पर रखकर खाने की प्लेट लेने गए।2 मिनट में जैसे ही वापस लौटे तो देखा बैग गायब था। सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल का कहना है कि मामले की जांच कर रहे हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
No comments:
Post a Comment