मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष में  खिचड़ी वितरण का आयोजन 

मेरठ। बुधवार को मकर संक्रांति के पर्व पर बेटिंया फाउडेशन ने पीवीएस मॉल पर खिचड़ी का वितरण किया। इस दौरान आने जाने वालों को खिचड़ी का वितरण किया गया। 

संस्था उपाध्यक्ष डॉ क्षमा चौहान ने कहा कि अन्नदान से बढ़कर दुनिया में कोई दूसरा दान नहीं है क्योंकि हमारे प्राण अन्न पर ही निर्भर करते हैं आज राहगीरों को गर्म स्वादिष्ठ खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया  व जरुरतमंदों को कंबल व गर्म कपड़े दिए गए। 

अध्यक्ष अंजु पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया, कहा कि सामुदायिक कार्य के लिए  सबका साथ ही मिलजुलकर कार्य करने के लिए प्रेरित करता है सचिव शिव कुमारी गुप्ता, लक्ष्मी बिंदल, श्री डी के पांडेय, कोषाध्यक्ष कुसुम मित्तल, पल्लवपुरम अध्यक्ष बबीता कटारिया,शशिबाला,अमिता अरोड़ा,मंजुला,  सुधा अरोड़ा, मीनू बाना,अर्चना गुप्ता, विपिन,तिलवा का सहयोग  रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts