महिलाओं   की  सहभागिता विषय पर प्रश्नोत्तरी' का आयोजन

मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय  के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा बुधवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्या  प्रो. किरण प्रदीप के संरक्षण में महिलाओं की सहभागिता विषय पर  प्रश्नोत्तरी, खुला मंच का आयोजन किया गया।

 जिसके अंतर्गत छात्राओं ने महिलाओं की सहभागिता विषय पर प्रश्नोत्तरी में हिस्सा लिया। जैसे भारत की प्रथम महिला शिक्षिका कौन थी, वर्तमान में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष कौन है, आयरन लेडी किसे कहा जाता है, इत्यादि सवाल पूछे गए। इसमें स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं की छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।कार्यक्रम का संयोजन राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर विनीता गुप्ता, डॉ पूजा राय,  राधा गोस्वामी  इत्यादि प्रवक्ताएं एवं छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अंजू, प्रवक्ता राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा किया गया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts