बुखार कोई मजाक नहीं है हल्के में न ले
डेंगू, फ्लू, वायरल बुखार और में बुखार एक सामान्य
कैंसर, लीवर, किडनी के साथ ही पेट से संबंधित कई गंभीर बीमारियों की हुई पहचान
मेरठ । अगर आपको टाइफाइड जैसी बीमारियों लक्षण है लेकिन, अगर बुखार बार-बार आ रहा है तो जरा संभल जाइए। डॉक्टर्स के अनुसार ये सामान्य नहीं है। वहीं जांच में अगर इंफेक्शन या सामान्य बीमारी का पता नहीं चल रहा है, तो यह चिंता का कारण हो सकता है। बिना किसी स्पष्ट कारण के बार-बार बुखार आना शरीर में किसी गंभीर बीमारी के विकसित होने का संकेत हो सकता है।
मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में बुखार से पीड़ित कई मरीजों की जांच में चौंकाने वाले ऐसे ही खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार इन दिनों ओपीडी में बुखार से संक्रमित काफी मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें से तकरीबन 20 फीसदी मरीजों में ऐसी ही समस्या पाई जा रही है। बुखार को सामान्य मानकर यह मरीज मेडिकल स्टोर से लेकर दवाई खाते रहे, लक्षण गंभीर होने पर ये डॉक्टर के पास पहुंचे। जांच के दौरान इनमें कैंसर, लीवर, किडनी के साथ ही पेट से संबंधित गंभीर बीमारियों की पहचान हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कटारिया का कहना है की लापरवाही और अनदेखी के चलते मरीजों में बीमारी की स्थिति भी काफी बढ़ी हुई मिल रही है। कई बार यह जानलेवा भी साबित हो सकती है।
केस 1
30 वर्ष के शिवम को लगातार बुखार बना रहता था। इसे सामान्य समझकर वह मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खाता रहा.। बाद में दिक्कत ज्यादा बनी तो डॉक्टर को दिखाया। जांच में कैंसर निकला।
केस नम्बर 2 डौली को हर दूसरे-तीसरे दिन बुखार बन रहता था. वह वायरल समझ पैरासिटामोल खा लेती थी। धीरे-धीरे परेशानी बढ़ने लगी, तब उन्होंने जांच करवाई. जिसमें किडनी की गंभीर समस्या मिली।
बार- बार बुखार आए तो ये करें उपाए.
घरेलू दवा से इलाज करने के बजाए डॉक्टर से परामर्श ले.
फुल बॉडी चेकअप और ब्लड टेस्ट करवाएं.
पौष्टिक आहार ले और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं
मानसिक तनाव शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर सकता है
इन लक्षणों पर दें ध्यान
* थकावट और कमजोरी
* रात को अत्यधिक पसीना आना
* वजन का अचानक कम होना या बढ़ जाना
* लसीका ग्रंथियों में सूजन
* त्वचा पर चकत्ते या खुजली
No comments:
Post a Comment